Viral24-Logo
अनुष्का शर्मा कोहली ने इस संडे अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया, मैं एक एक्ट्रेस होने से पहले एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 875 | 0 | 2 years ago

अनुष्का शर्मा कोहली ने इस संडे अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया, मैं एक एक्ट्रेस होने से पहले एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं

जब कारगिल वॉर से आया करता था पापा का फोन, बॉयफ्रेंड्स के किस्से सुनाने लगती थीं अनुष्का!

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग संडे के दिन अपना 33 वा बर्थडे सेलिब्रेशन किय। इन्होंने अपना बचपन और कर्नाटक में बिताया है। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के फादर एक आर्मी ऑफिसर थे। अनुष्का शर्मा ने अपने पिता के बारे में बताते हुए कहा है कि  मेरे पिता ने कारगिल युद्ध लड़ा था।
 

अनुष्का शर्मा कोहली ने इस संडे अपना बर्थडे सेलिब्रेशन किया, मैं एक एक्ट्रेस होने से पहले एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं-image-62714ec0b762f
Image source - Google search

कारगिल वॉर के बीच फोन पर पिता से बातचीत
कारगिल युद्ध के बारे में अनुष्का ने बताते हुए कहा कि कारगिल वॉर हमारे लिए बहुत मुश्किल रहा है। मैंने बचपन से ही अपनी मां को पिता की चिंता करते हुए देखा है। चिंता में वह टीवी पर समाचार देखती रहती थी जब भी इस वार में किसी के मरने की खबर आती तो मां बहुत डर जाती थी। जब पापा फोन करते थे तब मां ज्यादा कुछ बोल भी नहीं पाती थी। मैं अपनी मां का ध्यान भटकाने के लिए अपनी स्कूल की बातें बताया करती थी।

सैनिक की बेटी हूं मैं-अनुष्का
अनुष्का ने आगे बताते हुए कहा कि मेरे पापा मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, जो बात में अपने पापा से ऐसे ही कह देती थी वह किसी और से नहीं कह पाती थी। आगे अनुष्का ने कहां की मैं एक एक्ट्रेस होने से पहले एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हूं। मुझे इस बात पर बहुत फक्र महसूस होता है।

बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का
अनुष्का के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अनुष्का जल्द ही Chakda Xpress फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है इसमें अनुष्का झूलन गोस्वामी का रोल निभाते हुए नजर आएंगी। झूलन गोस्वामी इंडियन क्रिकेट टीम पूर्व कैप्टन है जिस पर यह फिल्म फरमायी जा रही है। अनुष्का अपनी इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हल्दी अनुष्का ने अपनी बॉलिंग प्रैक्टिस कुछ वीडियोस भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Tags Bollywood actress anushka sharma ViratVirat Kohli 33 va janmdin army officer Ki Beti Kargil War film industry
Share