यूसीसी की डिमांड पर भड़की गौर खान, 'मुस्लिम हूँ' कोई मेरे अधिकारों को नहीं रोक सकता...
हाल ही में एक्ट्रेस और बिग बॉस की विनती यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर विरोध जताया है। गौहर खान ने कहा मैं एक मुस्लिम परिवार से हूं और मेरे अधिकारों को कोई भी प्रतिबंधित नहीं कर सकता है। आप सोच रहे होंगे आखिर गौहर खान ऐसा क्यों कह रही है तो हम आपको बता दें कि यह मुद्दा शुरू हुआ आशा जडेजा मोटवानी के एक ट्वीट के द्वारा। दरअसल, इस ट्वीट में इन्होंने लिखा कि बाहरी दुनिया के लोगों को शायद यह नहीं पता है कि भारत में आज भी हिंदू और मुसलमानों के लिए अलग अलग तरह के कानून बनाए गए हैं। आगे उन्होंने लिखा कि हम हिंदुओं को सेक्युलर नियमों का पालन भी करना पड़ता है।
मुसलमान पुरुष आज भी बहुविवाह कर सकता है और वह अपने पत्नी और बच्चों को शरिया कानून के द्वारा पढ़ाई से दूर भी रखता है। इसके साथ आशा जडेजा मोटवानी ने लिखा भारत के हर नागरिक को यूसीसी कानून यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का पालन करना चाहिए। आशा जडेजा मोटवानी ने प्राइम मिनिस्टर को भी टैग किया है और हिंदुओं के लिए समान कानून की मांग की है।
बस और क्या था आशा मोटवानी के इस ट्वीट को पढ़कर गौहर खान भड़क गई और इन्होंने भी ट्वीट कर लिखा-अरे कायर! मैं एक मुसलमान हूं और कोई भी मेरे अधिकारों को मुझसे नहीं छीन सकता है भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां तुम जैसे तानाशाही लोग नहीं रहते हैं। तुम अमेरिका में विलासिता पूर्ण जीवन जी रही हो मेरे देश में नेगेटिविटी फैलाने का काम मत करो। गौहर ने आगे लिखा कि अपने समुदाय के लोगों के लिए विशेष अधिकारियों की मांग करना कब से 'सेक्युलरिज्म’ बन गया।
एक हजारों में मेरी बहना और बेहद टीवी सीरियल में काम कर चुके एक्टर कुशल टंडन ने खुद यह माना कि गौहर अपने धर्म को लेकर भी मुझसे झगड़ा कर लेती है। गौहर मुझे भी मुस्लिम धर्म अपनाने को कहती है मैंने उनकी बात नहीं मानी और हम दोनों का ब्रेकअप गया। कुशल टंडन और गौहर खान सबसे पहले 2013 में बिग बॉस में एक दूसरे से मिले थे लेकिन गौहर खान के कट्टर मुस्लिम सोच के कारण दोनों का रिश्ता टूट गया।
गौहर खान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से शुरू की थी। 2002 में फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया। गौहर खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सबसे पहले रॉकेट सिंह- सेल्समैन ऑफ द ईयर फिल्म से शुरू किया था जो 2009 में आई थी। 'इशकजादे'और 'बेगम जान'जैसी फिल्मों में भिगो हर काम कर चुकी है। 'तांडव' वेब सीरीज में भी वह देखी जा सकती है। हाल ही में '14 फेरे' में भी गौहर नजर आई थी। 2020 के आखिरी महीने में दौड़ने सिंगर इस्माइल दरबार के बेटे याद से शादी की थी।