नोरा फतेही के संग डांस दीवाने जूनियर्स में रणवीर सिंह ने लगाए ठुमके, इस पर दीपिका ने दिया यह रिएक्शन
टीवी पर आजकल रियलिटी शोज की भरमार लगी हुई है। कलर्स पर आने वाला रियलिटी शो डांस जूनियर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो के जज है नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी नोरा फतेही। पिछले दिनों रणबीर सिंह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इस शो में नजर आए थे। शो के दौरान नोरा फतेही ने डांस किया और डांस ऐसा था कि रणबीर सिंह के पैर भी थिरकने लगे और वह स्टेज पर आकर नोरा के साथ डांस करने लगे। दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
नोरा फतेही ने स्टेज पर गिराई बिजलियां
वीडियो में नूरानी वाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है और खुद का सुपरहिट सॉन्ग 'हाय गर्मी' पर जबरदस्त डांस किया जैसी यह सॉन्ग बजा तो लोग नोरा फतेही को चीयर अप करने में लग गए। नोरा फतेही का डांस इतना कमाल का था कि लो वीडियो को बार बार देख रहे हैं। जैसे ही नोरा ने डांस करना शुरू किया तो रणबीर सिंह भी स्टेज पर जा पहुंचे और नोरा के साथ डांस करने लगे। दोनों के मुंह से काफी कमाई के थे। वीडियो वायरल आते ही लोग तरह-तरह की रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने लिखा-एनर्जी का पावर डोज। एक लड़की ने लिखा-अब आपका दीपिका क्या हाल करने वाली है यह मैं जानती हूं।
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म जयेश भाई जोरदार
रणबीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म जयेश भाई जोरदार की प्रमोशन में लगे हुए हैं। यह फिल्म 13 मई को थियेटर्स में दिखाई देने वाली है फिल्म में रणबीर सिंह के ऑपोजिट शालिनी पांडे दिखेंगी। रणबीर सिंह इस फिल्म में जयेश भाई जोरदार का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है।