मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर आया नन्हा मेहमान, फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी।
हर्ष लिंबाचिया के घर वालों ने किया बेबी का स्वागत;
जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर में आया एक नन्हा मेहमान। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया है। भारती ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक यह बात पहुंचाई और सबको बधाई दी है। सोशल मीडिया पर लिखते हुए "Bharti and Harsh welcome baby boy" एक फोटो शेयर की है जिसमें भारती ने कहा कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है और वे इसका स्वागत करते हैं। और भारती ने कैप्शन में लिखा "इट्स ए ब्वॉय"।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें। भारती ने कैप्शन में 'इट्स ए ब्वॉय' क्यों लिखा?
भारती सिंह ने किया था झूठी बातों का खंडन
जैसा कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में यह वायरल हुआ था। कि मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है परंतु इसका खंडन करते हुए भारती सिंह ने यह कहा कि वह अभी मां नहीं बनी है। और जो खबर आपको मिली है यह फर्जी है। आप देख सकते हैं फिलहाल 'खतरा-खतरा शो' के सैट पर काम कर रही हूं और उसकी ड्यू डेट भी काफी नजदीक है। लेकिन आप निराश ना हो आपको बहुत जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। और बताया कि मुझे 15 मिनट का ब्रेक मिला है इसलिए मैं लाइव आई हूं।
जैसा कि इस बात को दर्शक बखूबी जानते हैं कि भारती और हर्ष लिंबाचिया टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपल्स में से एक है। और दोनों कपल्स इन दिनों कलर्स शो के सेट 'द खतरा खतरा' पर काम कर रहे हैं। कॉमेडियन भारती अपनी पूरी प्रेगनेंसी जर्नी के दौरान शूटिंग सेट पर काम करते दिखाई दी। यहां तक की ड्यू डेट नजदीक आने के बाद भी भारती सिंह ने सेट पर आना नहीं छोड़ा। जहां कई बार भारती पैपराजी से मस्ती मजाक करती नजर आई।
अब इस खबर के दर्शकों के सामने आते ही, फैंस के द्वारा सोशल मीडिया पर हर्ष लिंबाचिया और भारती को बधाई और खुशखबरी देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।