Viral24-Logo
IAS Saloni Verma: अन्नदाता की बेटी ने बिना कोचिंग के ही पास की UPSC, ऑल इंडिया 70 वी रैंक-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 2K | 0 | 10 months ago

IAS Saloni Verma: अन्नदाता की बेटी ने बिना कोचिंग के ही पास की UPSC, ऑल इंडिया 70 वी रैंक

आपको पता होगा कि आज के समय में परीक्षा में भाग लेना ही बहुत ज्यादा है,लेकिन बहुत सी विश्व की ऐसी कठिन परीक्षाएं हैं जो हर व्यक्ति नहीं कर पता है...

 

यूपीएससी परीक्षा को विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना गया हैलेकिन यह कोई चुनिंदा व्यक्ति ही परीक्षा को पास कर सकता हैइस परीक्षा को पास करने के लिए कई घंटे घंटे तक हर रोज मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर इस परीक्षा में सफलता मिलती है|

Google search

इसके साथ ही जरूरी है कि आपके पास लगभग हर विषय का ज्ञान हो यदि कोई व्यक्ति यूपीएससी परीक्षा में सफल हो जाता है तो उसकी यूपीएससी रैंक और प्राथमिकता के आधार पर IAS,IPS,IFS आदि पदों में लिया जाता है,जो की बहुत बड़े पद होते हैं|जिनको करने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है |इस पद को अधिक महत्व दिया जाता है| 

Google search

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट अपने घर को छोड़कर दूसरे बड़े शहरों में रहते हैं और लाखों उम्मीदवार बेहतर तैयारी के साथ ही कोचिंग संस्थानों का सहारा भी लेते हैं ताकि वह आईएएस ऑफिसर बन सके लेकिन उनका चुनिंदा लोगों में से ही सपना पूरा हो पता है|क्योंकि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत होती है|इसी लिस्ट में एक नाम है जो है सलोनी वर्मा जो सेल्फ स्टडी वालों के लिएएक मिसाल बन गई है|

सलोनी वर्मा ने अपने दूसरे ही प्रयास में सब अध्ययन के दम पर यूपीएससी सीएसई 2020 में 70 सी रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव हासिल किया|सलोनी वर्मा झारखंड राज्य के जमसैदपुर की मूल निवासी है|उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर पुरी की|उन्हें दिल्ली से दसवीं एवं 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एज्युकेशन किया| सुन्नत तक पास करने के तुरंत बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और आपने पहले प्रयास में उन्होंने रैंक से कर ली|

Google search

सलोनी वर्मा का गाना है कि एक एग्जाम को पास करने के लिए उन्होंने पहले सिलेबस को समझना बेहद जरूरी समझा|सिलेबस के साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए शेड्यूल बनाएं और इसी के अनुसार अपना टाइम मैनेजमेंट तय किया|इसे आपको चीज समझने में ऐसानहीं होगी|  इसमें आपको चीज समझने में आसानी होगी और आप बिना कोचिंग के भी अच्छी तैयारी को एग्जाम दे सकते हैं| 

 

Tags saloni verma ias saloni verma saloni verma ias saloni verma upsc ias saloni verma upsc topper saloni verma preparation saloni verma prep saloni verma talks ias saloni verma interview ias officer saloni verma ias saloni verma biography saloni verma air 70 upsc topper 2020 saloni verma saloni verma upsc 2020 saloni verma preparations ias interview saloni verma preparation tips ias saloni ias saloni verma rank saloni verma ias booklistupsc upsc exam upsc exam pattern upsc ias exam pattern what is upsc exam upsc 2023 upsc mains exam pattern upsc preparation upsc motivation upsc exam tamil upsc syllabus upsc exam kya hota hai upsc 2024 exam date upsc capf ac exam pattern what is upsc exam in hindi upsc cse exam pattern upsc exam pattern in hindi upsc prelims upsc prelims exam pattern exam patern of upsc prelims upsc prelims 2023 upsc cse exam pattern prelims upsc exam ageifs ifs therapy explained ifsca ifs erp what ifs ifs scam ifs model excel ifs what is ifs ifs trauma ifs the self ifs burdens ifs managers ifs training ifs institute ifs with emoji ifs fruad scam ifs therapy intro ifs firefighters ifs polarisation what is ifs therapy excel ifs function #ifs ifs exiles examples what ifs by kane brown vlookup instead of ifs if
Share