Viral24-Logo
पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 878 | 4 | 1 year ago

पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...

पिता के बीमार होने के बाद घड़ी की दुकान बंद हो गई घर की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती गई, छोटी सी दुकान में खैनी बेची, मेहनत के दम पर बने IAS....

इंसान चाहे तो अपनी लगन और शिक्षा से कोई भी कार्य कर सकता है जो उसे ऊंचाइयों तक ले जाए। लगातार मेहनत करने वाले सफल होते हैं हर कोई सपना देखता है उन सपनों को पूरा करना चाहता है कुछ कि मेहनत सफल हो जाती है और वह कामयाबी के मुकाम को हासिल कर लेते हैं। जीवन संघर्ष का नाम है।
जो व्यक्ति कठिनाई से कभी नहीं डरते और असफलता से कभी नहीं घबराते उन्हीं को सफलता जल्दी प्राप्त होती है आज हम आपको ऐसी ही कहानी सुनाने वाले हैं जिसे देख आप भी मेरे सपनों को पूरा करने के लिए जागरूक हो उठेंगे। यह कहानी है निरंजन कुमार की। जो गरीबी से लड़कर मेहनत के द्वारा आईएएस ऑफिसर बने तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...-image-64b8d9008c252
Google search

छोटी सी उम्र से ही पिता की दुकान में काम कराते थे
निरंजन कुमार बिहार के नवादा जिले में रहते हैं उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब थी इनके पिता अरविंद कुमार की छोटी सी खैनी थी, इसी दुकान के सहारे इनका घर परिवार चलता था इनके पिता ने अपने बेटे का पढ़ाई में साथ दिया जिसकी वजह से निरंजन कुमार आईएएस ऑफिसर बने है।

पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...-image-64b8d9008c252
Google search

देश में कोरोनावायरस के चलतेदुकान में काम बंद हो गया था इनके पिता बीमार रहने लगे थे जिसके बाद दुकान का काम बंद हो गया इस दुकान से हर महीने ₹5000 की कमाई होती थी। निरंजन अपनी पिता की हेल्प करना चाहते थे जिसके चलते वह अपने पिता की दुकान में खैनी बेचने में सहायता करते थे जब पिता घर से बाहर जाते तो निरंजन में दुकान संभालते थे।
कठिनाइयों का किया डटकर सामना

पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...-image-64b8d9008c252
Google search

पिता के बीमार होने के बाद घड़ी की दुकान बंद हो गई घर की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती गई परिवार का गुजारा भी मुश्किल से हो पा रहा था परंतु निरंजन ने हार नहीं मानी अपना काम करते गए। बहुत सी कठिनाई आई लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत से कठिनाइयों को पार किया।

पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...-image-64b8d9008c252
Google search

निरंजन की फैमिली उसकी पढ़ाई पर हमेशा ध्यान देते। उन्होंने 2004 में जवाहर नवोदय विद्यालय नवादा से मैट्रिक एग्जाम पास की 2006 में साइंस कॉलेज पटना से इंटर एग्जाम पास की इसके बाद से उन्होंने बैंक से चार लाख का लोन लिया  IIT-ISM धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। 2011 में धनबाद के कोल इंडिया लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर जॉब इस नौकरी से जो पैसा आता था इसी से इनके घर का गुजारा चलता था।

पिता के साथ छोटी सी दुकान में बेचा करते थे खैनी, आर्थिक स्थिति खराब रही फिर भी मेहनत के बलबूते पर बने आईएएस ऑफिसर...-image-64b8d9008c252
Google search

2017 में इन्होंने यूपीएससी एग्जाम दी जिसमें इनके 728 वी रैंक आई। इनका कहना है कि आप इससे भी अच्छा कर सकते हैं उन्होंने फिर से कोशिश की 2020 में सेकंड अटेम्प्ट में उनकी 535 वीं रैंक आई। इस तरह आईपीएस ऑफिसर बने। निरंजन की कहानी हर इंसान को कामयाब होने की सीख देती है।

Tags छोटी सी दुकान खैनी गरीबी पढ़ाई मेहनत IAS
Share