Viral24-Logo
पिता है दिहाड़ी मजदूर, लाफायेट कॉलेज से ढाई करोड रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला इंडिया का एकमात्र युवक, अमेरिका में पढ़ने जाएगा..! बधाई नहीं देंगे?-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.2K | 3 | 2 years ago

पिता है दिहाड़ी मजदूर, लाफायेट कॉलेज से ढाई करोड रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला इंडिया का एकमात्र युवक, अमेरिका में पढ़ने जाएगा..! बधाई नहीं देंगे?

दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने पाई 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, अमेरिका के इस कॉलेज से ग्रेजुएशन करेगा पटना का महादलित छात्र....

दोस्तों बिहार के 17 वर्षीय लड़के को अमेरिका में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए 2.5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली है। स्कॉलरशिप को पाने के लिए उसने एक परीक्षा पास की थी और उसने एग्जाम में 6th रैंक हासिल की। इसके पिता दिहाड़ी मजदूर है।

इस लड़के का नाम प्रेम है, इंजीनियरिंग करने के लिए अमेरिका के लाफायेट कॉलेज से ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली, बिहार की राजधानी पटना के पास फुलवारी शरीफ के गोनपुर का रहने वाला है। स्कॉलरशिप आईटी कॉलेज से मिली है, इस स्कॉलरशिप के लिए इंडिया से 6 नाम भेजे गए थे।

पिता है दिहाड़ी मजदूर, लाफायेट कॉलेज से ढाई करोड रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला इंडिया का एकमात्र युवक, अमेरिका में पढ़ने जाएगा..! बधाई नहीं देंगे?-image-62cae4d5f117d
image source- google search

यह गोनपुरा के महादलित बस्ती के झोपड़पट्टी मे रहता है। स्कॉलरशिप अपनी मेहनत के दम पर हासिल की है युवक की हालत देखकर आप बहुत हैरान रह जाएंगे यह झोपड़पट्टी में अंधेरे कमरे में लाइट जलाकर पड़ता है, अब यह अमेरिका के एक बड़े कॉलेज में पढ़ाई करेगा।

इसके पिता दिहाड़ी मजदूर है और मां 12 साल पहले ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई, जमीन पर सोने की वजह से उन्हें लकवा मार गया था। पिता ने अपने बेटे को पढ़ाया प्रेम ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला इंडिया का पहला युवक है। इसके बाद लोग इससे बहुत सम्मान दे रहे हैं।

image source - google search

प्रेम ने कहा कि मैंने बहुत मेहनत की है अगर मैंने तो संघर्ष नहीं किया होता तो आज मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता, मुझे पढ़ाई के बीच जो भी अवसर मिले मैंने उन में हिस्सा लिया और इस मुकाम को हासिल किया मैं एक गरीब परिवार से हूं पिता खेत में मजदूरी करते हैं और मेरी 12 साल पहले ही मुझे छोड़ कर चली गई।

प्रेम की इतनी बड़ी सफलता को सुनकर परिवार में लहर दौड़ गई प्रेम की बड़ी बहन और पिताजी बहुत खुश हुए, परिवार वालों ने कहा कि इसमें हमारे समाज का नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, आगे उन्होंने कहा कि लोगों को पढ़ना चाहिए और अपनी मेहनत पर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए बिना मेहनत के सफलता नहीं मिल सकती।

Tags दिहाड़ी मजदूर बेटे 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप अमेरिका कॉलेज ग्रेजुएशन पटना महादलित छात्र viral24 viral news help poor प्रेम बिहार की राजधानी पटना
Share