दो वक्त की रोटी के लिए बेटी को बैठाकर हाथ से बैलगाड़ी खींचने पर मजबूर मां, वायरल विडियो जिसने भी देखा दिल भर आया!
माता पिता अपने बच्चे की देखभाल बहुत लाड प्यार से करते हैं। पेरेंट्स खुद भूखे सो जाते हैं लेकिन अपने बच्चे को भूखा कभी नहीं सोने देते हैं। आपने देखा होगा पिता के जूते घिस जाते हैं लेकिन वह अपने बच्चे के लिए नए शूज लाते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ का है।
वायरल वीडियो एक महिला का है जो बैलगाड़ी पर लदा सामान और उस पर अपनी बच्चों को बैठा कर अपने हाथों से खींच रही है। हेल्पलेस मां बैलगाड़ी को धूप में अपने हाथों से खींच रही है। यह वीडियो मंगलवार के दिन अपलोड किया गया था।
दो बाइक सवार व्यक्तियों ने की हेल्प
खबरों के अनुसार बेबस मां राजगढ़ के पचोर से बैलगाड़ी को खींचते खींचते 15 किलोमीटर दूर आ गई थी रास्ते में दो बाइक सवार व्यक्तियों को महिला की हालत देखकर दया आ गई, इन्होंने महिला से उनकी हालत पूछी तो महिला ने रोते हुए कहा कि मैं 15 किलोमीटर दूर से आई हूं और अभी और दूर चलना है महिला की बात सुनकर बाइक सवारों ने मदद करते हुए बैलगाड़ी को बाइक से बांधकर उसे मंजिल तक पहुंचाया।पति के जाने के बाद घर की हालत बिगड़ी
इस महिला का नाम लक्ष्मी है जो सारंगपुर में रहती है। लक्ष्मी ने कहा कि मेरे पति की 2 साल पहले डेथ हो गई है जिसके बाद घर की हालत बहुत खराब हो गई और दो वक्त का खाना भी सही से नहीं मिल पाता है आगे महिला ने कहा मेरे चार छोटे बच्चे हैं हमारे पास रहने के लिए घर तक नहीं है। घर की आजीविका के लिए मजदूरी करती हूं।
घर की हालत बहुत खराब है तेज बारिश आ जाए तो घर की छत टूट जाती है और सर्दियों में ठंड से ठिठुरते-ठिठुरते हालत खराब हो जाती है। महिला को विधवा पेंशन तक नहीं मिलती। दो वक्त के भोजन के लिए बैलगाड़ी खींचने का काम करती हूं। महिला के बारे में जानकर राजगढ़ के कलेक्टर ने महिला की मदद करने की बात कहीं है।