दिन में पढ़ाई, रात को स्कूटी से फूड डिलीवरी, लड़की के जज्बे को लोगों ने किया सलाम!
दोस्तों पाकिस्तान की रहने वाली है लड़की सोशल मीडिया सुर्खियों में बनी हुई है, इसका नाम है मीराब जहर। यह नाइट में फास्ट फूड कंपनी Kentucky Fried Chicken के लिए फूड डिलीवरी का काम करती है और मॉर्निंग में अपनी पढ़ाई करती है। इन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर रखी। यह फ्यूचर में अपना खुद का फैशन ब्रांड लॉन्च करना चाहती है। हर कोई इस लड़की के इस काम की तारीफ कर रहा है।
मीराब पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। इसकी स्टोरी कुछ दिन पहले फिजा इजाज ने लिंक्डइन ने अपनी सोशल अकाउंट पर शेयर की थी। फिजा युनिलीवर में ग्लोबल ब्रांड लीड के पद पर काम कर रही है, फिजा ने यह पोस्ट शेयर कर मीराब की कहानी बताई। इन्होंने मीराब के काम, उसकी बाइक राइडिंग स्किल और उसकी पसंद के बारे में बताया।
फिजा ने कहा कि उन्होंने केएफसी फूड ऑर्डर किया था ऑर्डर करने के बाद एक महिला ने बात की,उस महिला ने कहा मैं आपकी राइडर बोल रही हूं, महिला की आवाज सुनकर फिजा बहुत क्यूरियस हुई, अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने आई हुई थी और इसने खाने का आर्डर किया, इसी दौरान फिजा कि मीराब आपसे बात हुई थी
फिजा की इस पोस्ट के अनुसार- मीराब पाकिस्तान के युहानाबाद की रहने वाली है इन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर रखी है यह केएफसी में नाइट ड्यूटी कर फूड डिलीवरी का काम करती है, है यहां 3 साल तक राइडर के तौर पर काम करेगी। मीराब खुद का अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करना चाहती है।
फिजा ने कहा कि मीराब आपकी पढ़ाई का खर्चा एक इंस्टिट्यूशन उठाती है लेकिन मैं अपने परिवार का घर खर्चा चलाने के लिए काम कर रही है।
मीराब की कहानी जानकर यूज़र इनकी तारीफ कर रहे हैं। फिजा के इस पोस्ट पर केएफसी पाकिस्तान की चीफ पीपल आसमा यूसुफ ने भी कमेंट किया-इन्होंने मीराब की स्टोरी बताने के लिए फिजा का शुक्रिया अदा किया, इन्होंने लिखा मीराब की पढ़ाई में हेल्प केएफसी फीमेल हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के द्वारा हो रही है।
एक यूज़र गोपी सिरनी ने लिखा-मीराब की कहानी हमारे लिए इंस्पिरेशन बनी, इस कहानी से हमने सीख ली है। दूसरे यूजर ने लिखा- मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूं आप अपने काम से लोगों को भी प्रेरणा दे रही हो आप समाज में पॉजिटिविटी फैलाने का काम कर रही है।