गरीबी में पला बढ़ा मेहनती और जुनूनी लड़का, 30 रु वेतन में मां चलाती थी घर, शिक्षा के बलबूते पर बना करोड़पति....
दोस्तों सरथ बाबू आज अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं लेकिन इनके जीवन में कभी ऐसा समय भी था जब यह झुग्गी झोपड़ी में रहा करते थे इनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी लेकिन यह कहते थे कि इंसान अपनी मेहनत से अपने भाग्य को भी बदल सकता है वह अपने मेहनत के दम पर किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकता है। सरथ बाबू ने अपने मेहनत के बलबूते पर शिक्षा के जरिए अपनी गरीबी को भी हरा दिया और आज एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है।
सरथ के दो बड़ी बहनों और छोटे भाई हैं परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी और इतने बड़े परिवार का ध्यान रखना बहुत कठिन हो रहा था परिवार की सारी जिम्मेदारी मां पर थी मां एक विद्यालय में मिड डे मील बनाने का काम करती थी इस काम के लिए उन्हें हर महीने 30 रूपए मिलते थे और 30 रूपए उसे घर चलाना बहुत मुश्किल था मां जैसे तैसे करके दो वक्त भोजन का इंतजाम कर पाती थी।
इन रुपयों से गुजारा बहुत मुश्किल हो रहा था और बच्चों की पढ़ाई के बारे में सोचना तो बहुत दूर था लेकिन मां अपने काम में डटी रही मां बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए एक साथ तीन काम करती थी। मां के इसी त्याग और समर्पण की वजह से सरथ बाबू आज इतने सफल मुकाम तक पहुंचे हैं।
Yesterday's campaign @Triplicane.. Im in politics for this little girl Aasifa?@ikamalhaasan@maiamofficial pic.twitter.com/N0BPJnvFnB
— Foodking Sarathbabu Elumalai Bits Pilani, IIMA (@FoodkingSarath) February 16, 2022
इस आर्थिक स्थिति ने सरथ की शिक्षा जीने की बहुत कोशिश की लेकिन यह पढ़ने में बहुत होशियार थी दसवीं में भी उन्हें बहुत अच्छे अंक प्राप्त हुए। इसके बाद धीरे-धीरे सरथ अपनी मां का काम में हाथ बताने लगे इन्होंने बुक बाइंडिंग का काम शुरू किया और अपनी 12वीं क्लास तक की फीस खुद भरी, यह काम भी करते और साथ में पढ़ाई भी।
அனைவருக்கும் வணக்கம். எனது அரசியல் பயணத்தின் அடுத்தகட்ட நகர்வாக தேசிய பொதுச் செயலாலர் திரு C.T.Ravi , திரு. சுதாகர் ரெட்டி,தமிழக பாரதீய ஜனதா கட்சியின் தலைவர் திரு. அண்ணாமலை Ex IPS, மத்திய அமைச்சர் திரு.L.முருகன், @annamalai_k @BJPtamilagam pic.twitter.com/uVRFqyiajj
— Foodking Sarathbabu Elumalai Bits Pilani, IIMA (@FoodkingSarath) May 28, 2022
इन्होंने आगे की पढ़ाई बिट्स पिलानी से शुरू की इसके बाद उन्हें लाखों की नौकरी के पैकेज का ऑफर मिला लेकिन इन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि यह कुछ बड़ा करना चाहते थे इसके बाद उन्होंने फूड सप्लाई बिजनेस का काम शुरू करने का फैसला किया उन्होंने इसे फूड किंग केटरिंग सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर कराया । शुरू में सरथ कंपनियों में चाय कॉफी और स्नैक्स सप्लाई करते थे इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफर आने लगे धीरे धीरे उनका काम रफ्तार पकड़ने लगा इन्होंने इंडिया में कई जगह फूड कैटरिंग नाम से कई रेस्टोरेंट भी खोलें। झुग्गी झोपड़ी से निकले सरथ आज अपनी मेहनत के बलबूते पर इतनी सफल बिजनेसमैन बने हैं। इन्हें यह प्रेरणा अपनी मां से मिली।