Viral24-Logo
आईआईटी लखनऊ ने इस बार प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़े, हर साल के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 367 | 0 | 2 years ago

आईआईटी लखनऊ ने इस बार प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़े, हर साल के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा...

एक मां ने अपने ही लाड़ले को पढ़ाने के लिए बेच डाली जमीन, आज उसी का बेटा ले रहा है सालाना 1 करोड

आईआईटी लखनऊ के बेटे के एक स्टूडेंट्स जिनका नाम है नमन गुप्ता इन्होंने अपनी काबिलियत से कॉलेज में 35 लाख रुपए का पैकेज हासिल किया है। नमन जब 8 क्लास में था तब उनके पिता की डेथ हो गई थी जिसके बाद उनके परिवार में आर्थिक तंगी आ गई गरीब परिवार से होने के कारण कोचिंग वालों की मदद से ही नमन को कॉलेज में एडमिशन मिला। मां ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए खेत भी भेज दिए थे। नमन इन प्लेसमेंट के मिले पैसों से अपनी मां के लिए घर लेना चाहता है।

आईआईटी लखनऊ ने इस बार प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड तोड़े, हर साल के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा...-image-625f09af58b15
Image source - Google search

एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी लखनऊ के ही एक अन्य छात्र अभिजीत द्विवेदी को अमेज़न प्लेटफॉर्म की ओर से 1.20 करोड़ रुपए का 1 साल का पैकेज दिया गया। अभिजीत इलाहाबाद के रहने वाले हैं। आयरलैंड के डबलिन शहर में अमेजन के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर का पद अभिजीत को दिया गया है। 

आईआईटी लखनऊ ने इस बार हर साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस संस्थान को इस बार हंड्रेड परसेंट से ज्यादा प्लेसमेंट मिला है। इस साल की औसत सैलरी पैकेज लगभग 26 लाख रुपए है। यह प्लेसमेंट 61 स्टूडेंट्स को मिली है और 4 स्टूडेंट्स‌ हायर स्टडीज का नया रास्ता मिल गया है।

 

 

 

 

 

Tags IIT लखनऊ बीटेक छात्र नमन गुप्ता Naman Gupta ने अपनी मेहनत के दम पर कॉलेज कैंपस 45 लाख रुपये के सालाना पैकेज IIIT लखनऊ के बीटेक
Share