Viral24-Logo
आईआईटी की जॉब छोड़,की  यूपीएससी की तैयारी,ऑल इंडिया में प्राप्त की 440v रैंक....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 2.2K | 6 | 1 year ago

आईआईटी की जॉब छोड़,की यूपीएससी की तैयारी,ऑल इंडिया में प्राप्त की 440v रैंक....

राजस्थान के स्टूडेंट्स ने IIT से पास होने के बाद छोड़ दी जॉब, करने लगे यूपीएससी की तैयारी, हासिल की 440वीं रैंक.....

दोस्तों यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस हो चुका है राजस्थान के स्टूडेंट्स ने भी यूपीएससी एग्जाम में सफलता हासिल की है। जयपुर के अर्जुन नगर के रहने वाले अभिजीत ने यूपीएससी एग्जाम में बाजी मारी इन्होंने ऑल इंडिया में 440 वीं रैंक प्राप्त की। परिणाम के बाद घर में खुशी की लहर दौड़ गई अभिजीत के पिता अनूप सिंह एक पुलिस ऑफिसर है , फिलहाल वह मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी मे लगे हैं।
अभिजीत आईआईटी पास आउट करने के बाद अच्छी जॉब कर रहे थे। कोरना टाइम के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भाषण "आपदा को अवसर में बदलो"को सुनकर के मन में नई विचारधारा उत्पन्न हुई और कुछ अलग करने की ठान ली। इन्होंने यूपीएससी को अपना टारगेट बनाया और आज वह इस मुकाम तक पहुंच भी चुके हैं।

आईआईटी की जॉब छोड़,की  यूपीएससी की तैयारी,ऑल इंडिया में प्राप्त की 440v रैंक....-image-64781e2d46010
Google search

अभिजीत की मां सरिता और दादी सावित्री अपने बेटे पर बहुत गर्व है दोनों के चेहरे की खुशी साफ साफ नजर आ रही है अभिजीत ने इस एग्जाम को पास करने में कड़ी मेहनत की है वह फर्स्ट टाइम में सफलता प्राप्त नहीं कर सके लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लिया।

Tags जयपुरः अभिजीत IIT जॉब 440वीं रैंक यूपीएससी राजस्थान स्टूडेंट्स
Share