Viral24-Logo
ग्रेजुएट चाय वाली; मेरी दुकान का नया अवतार, कहां आपके प्यार और स्नेह ने मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.2K | 0 | 2 years ago

ग्रेजुएट चाय वाली; मेरी दुकान का नया अवतार, कहां आपके प्यार और स्नेह ने मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया

पटना की एक ग्रेजुएशन की हुई लड़की ने अपनी चाय का नया स्टार्टअप शुरू कर लिया है, लोगों को पसंद आ रही है चाय

दोस्तों, चाय छोटे से लेकर बड़े आदमी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। लोगों का कहना है कि जब सुबह  एक कप चाय की प्याली नहीं मिलती तब तक दिन शुरू ही नहीं होता। आजकल लोग चाय का बिजनेस भी कर रहे हैैं।आप एमबीए चाय वाले को तो जानते ही होंगे इसकी चाय बहुत फेमस है। इनसे इंस्पिरेशन लेकर पटना में एक ग्रेजुएशन की हुई लड़की ने विमेंस कॉलेज के सामने अपने चाय का स्टार्टअप शुरू किया। अभी चाय वाली ने अपनी स्टॉल को दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया है।

ग्रेजुएट चाय वाली; मेरी दुकान का नया अवतार, कहां आपके प्यार और स्नेह ने मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया-image-62845f5a776d7
Image source - Google search

शायद आपको पता होगा कि पटना कि एक ग्रेजुएट लड़की ने चाय की स्टाल विमेंस कॉलेज के सामने लगाई थी। अब यही चाय वाली अपना नया स्टॉल दूसरी जगह लगाने जा रही है। इसके स्टॉल की लोकेशन है पटना के बोरिंग रोड एसकेपुरी पार्क के पास बीकानेर मिठाई वाले के दुकान के सामने। दोस्तों, जब भी आप पटना जाओ तो ग्रेजुएशन चाय वाली के हाथ की चाय जरूर पीना।

ग्रेजुएट चाय वाली; मेरी दुकान का नया अवतार, कहां आपके प्यार और स्नेह ने मुझे इस मुकाम पर खड़ा किया-image-62845f5a776d7
Image source - Google search

ग्रेजुएशन चायवाली ने अपना स्टॉल यूनिक तरह का बनाया है। स्टॉल की सजावट भी अलग तरह की है। अब आप को ग्रेजुएशन वाली के स्टॉल में अलग अलग तरीके की चाय पीने को मिलेगी यानी चाय की अलग-अलग वैराइटीज। ग्रेजुएशन चाय वाली ने पटना में अपना एक छोटा सा चाय का स्टार्टअप शुरू किया था और आज अपनी मेहनत से एक नया और बड़ा स्टॉल बना है। दोस्तों, कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है लेकिन आप जिस काम को भी करो अपनी पूरी शिद्दत के साथ करो तभी उस कार्य में आपको सफलता मिलेगी।

Tags Patna ki graduate chai wale chai ka naya startup graduate chai wali ki shop ka naya startup people fans famous tea chai viral tea chai ki dukaan friends
Share