पटना की ग्रेजुएट चाय वाली से प्रेरित युवक ने बगल में ही खोला शरबत का ठेला। ग्रेजुएट चाय वाली की दुकान पर चाय वालों की भीड़...
फ्रेंड्स आप सब ने पटना की ग्रेजुएट चाय वाली का नाम तो सुना ही होगा, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस ग्रेजुएट चाय वाली के शॉप पर चाय पीने वालों की भीड़ लग जाती है, इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। ग्रेजुएट चाय वाली के दुकान के पास ही एक स्टूडेंट ने जूस की शॉप खोली है।
ग्रेजुएट चाय वाली से प्रेरणा लेकर एक छात्र आयुष ने भी इसकी दुकान के पास एक जूस की शॉप खुली है। आयुष बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। आयुष ने पटना विमेंस कॉलेज के सामने ही जूस शॉप खुली। आयुष का कहना है कि उसने ग्रेजुएट चायवाली से ही प्रेरणा लेकर यह स्टार्टअप शुरू किया है।
आयुष ने कहा अगर मैं यह जूस स्टॉल कहीं और लगा था तो मुझे कोई नहीं पहचानता इसलिए मैंने यह जूस स्टॉल ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका के पास में ही लगाई है ताकि मुझे भी लोगों का थोड़ा अटेंशन मिल जाए, प्रियंका की दुकान की चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम को भी जाने और मेरी प्रशंसा करें। आयुष ने प्रियंका से प्रेरित होकर ही यह काम शुरू किया है।