Viral24-Logo
ग्रेजुएट चायवाली से प्रेरणा लेकर एक स्टूडेंट ने जूस स्टार्टअप शुरू किया है, आयुष ने कहा था मुझे भी थोड़ा अटेंशन मिल जाएगा-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 670 | 0 | 2 years ago

ग्रेजुएट चायवाली से प्रेरणा लेकर एक स्टूडेंट ने जूस स्टार्टअप शुरू किया है, आयुष ने कहा था मुझे भी थोड़ा अटेंशन मिल जाएगा

पटना की ग्रेजुएट चाय वाली से प्रेरित युवक ने बगल में ही खोला शरबत का ठेला। ग्रेजुएट चाय वाली की दुकान पर चाय वालों की भीड़...

फ्रेंड्स आप सब ने पटना की ग्रेजुएट चाय वाली का नाम तो सुना ही होगा, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस ग्रेजुएट चाय वाली के शॉप पर चाय पीने वालों की भीड़ लग जाती है, इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। ग्रेजुएट चाय वाली के दुकान के पास ही एक स्टूडेंट ने जूस की शॉप खोली है।

ग्रेजुएट चायवाली से प्रेरणा लेकर एक स्टूडेंट ने जूस स्टार्टअप शुरू किया है, आयुष ने कहा था मुझे भी थोड़ा अटेंशन मिल जाएगा-image-626e0a792d782
Image source - Google search

ग्रेजुएट चाय वाली से प्रेरणा लेकर एक छात्र आयुष ने भी इसकी दुकान के पास एक जूस की शॉप खुली है। आयुष बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। आयुष ने पटना विमेंस कॉलेज के सामने ही जूस शॉप खुली। आयुष का कहना है कि उसने ग्रेजुएट चायवाली से ही प्रेरणा लेकर यह स्टार्टअप शुरू किया है।

ग्रेजुएट चायवाली से प्रेरणा लेकर एक स्टूडेंट ने जूस स्टार्टअप शुरू किया है, आयुष ने कहा था मुझे भी थोड़ा अटेंशन मिल जाएगा-image-626e0a792d782
Image source - Google search

आयुष ने कहा अगर मैं यह जूस स्टॉल कहीं और लगा था तो मुझे कोई नहीं पहचानता इसलिए मैंने यह जूस स्टॉल ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका के पास में ही लगाई है ताकि मुझे भी लोगों का थोड़ा अटेंशन मिल जाए, प्रियंका की दुकान की चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम को भी जाने और मेरी प्रशंसा करें। आयुष ने प्रियंका से प्रेरित होकर ही यह काम शुरू किया है।

 

Tags Patna ki chai wali graduate chai wali Patna ki graduate chai wali Patna ki graduate chai wali se prerit hokar Kholi sharbat ki dukaan Aayush juice startup juice corner Priyanka
Share