आजकल लोग नए-नए विचारों के साथ सफल होने की कोशिश करते हैं कुछ लोगों के विचार ऐसे होते हैं जिनको सपने में भी पूरा नहीं किया जा सकता है।
गाय भैंस बकरी इत्यादि के दूध का व्यवसाय करते हुए तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन आज हम जिस व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उसने गधी के दूध का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। ऐसे नए व्यवसाय को शुरू करना जिसमें लाखों का खर्च आता हो और बिना जाने कि वह सफल होगा या नहीं यह आसान नहीं होता। जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं वह एबी बेबी है। इस व्यक्ति ने बिना किसी नुकसान की परवाह किए अपने दृढ़ विश्वास के साथ सफलता प्राप्त की और आज यह एक सफल डेयरी के मालिक हैं।
आज लाखों रुपए कमाने वाले इस शख्स ने गधी के दूध के लाभ पर काफी शोध किए इसके बाद ही उन्होंने इस कार्य को करने का सोचा।
एबी अपने दोस्तों से काफी प्रभावित थे वह शुरू से ही कुछ अलग करना चाहते थे। उनका एक दोस्त लंदन से वापस आया और भारत में ही अपना स्टार्टअप शुरू किया उसने कचरे के ढेर से मच्छर भगाने वाला उपकरण बनाया। एबी सब से प्रेरित होकर एबी ने खुद का व्यवसाय शुरू करने की ठान ली और इस दिशा में आगे बढ़ गए।
एबी एक मशहूर आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी करते थे। इसके बाद 2006 में वह अपने राज्य केरल में गधी पालने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने 10 साल तक इन पर शोध किया और गधी के दूध के इस्तेमाल के बारे में जाना। सबसे पहले उन्होंने दक्षिण भारत से गधों को खरीदना शुरू किया उसके बाद ढाई एकड़ जमीन करी थी और उस पर घास लगाई। इस तरह उनका एक खेत बनकर तैयार हो गया।
एबी भी बताते हैं कि मेरे पास गाइड करने वाला कोई नहीं था मुझे शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसके साथ ही करोड़ों रुपए का नुकसान भी झेलना पड़ा। शुरुआती समय में उन्होंने अपने रिश्तेदारों और भाइयों से कर्ज भी लिया।
एबी के अनुसार उन्होंने शुरुआत में गधी के दूध से कई प्रकार के कॉस्मेटिक उत्पाद बनाएं जैसे की ब्यूटी क्रीम, बाथ वाश, शैंपू इत्यादि शामिल है। इनके पड़ोसियों का कहना है कि इनके द्वारा बनाए गए कॉस्मेटिक उत्पाद त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। वही एबी का दावा है कि इससे कई बीमारियां दूर की जा सकती है। शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों के अनुसार गधी के दूध के उपयोग से तपेदिक, पीलिया, अस्थमा और एलर्जी जैसी कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। हमारे देश में इस दूध की कीमत ₹5000 से लेकर ₹6000 प्रति लीटर के हिसाब से है।