Viral24-Logo
गरीब परिवार में पला-बढ़ा 150 रुपए में करता था नौकरी! आज 1.5 करोड़ की खरीद ली कार, 16 लाख का नंबर-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1.9K | 6 | 3 years ago

गरीब परिवार में पला-बढ़ा 150 रुपए में करता था नौकरी! आज 1.5 करोड़ की खरीद ली कार, 16 लाख का नंबर

कुछ साल पहले ढाबे पर की थी नौकरी वह भी मात्र 150 रुपए में और आज 1.5 करोड़ की कार खरीद कर उसके लिए 16 लाख रुपए का नंबर लिया

यह बात बहुत ही हैरान करने वाली है कि एक व्यक्ति ने 15 साल पहले एक ढाबे पर नौकरी की थी। वह भी मात्र 150 रुपए में और आज उसी व्यक्ति ने डेढ़ करोड़ की लग्जरी कार तो खरीदी ही है। लेकिन उस गाड़ी के लिए 16 लाख का एक स्पेशल नंबर भी खरीदा है। वह नंबर है आरजे 45 सीजी 001 है। जयपुर के रहने वाले राहुल तनेजा ने यह नंबर खरीदे हैं। इनके लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि वर्ष 2021 में भी इन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू कार के लिए लगभग ₹1 लाख देकर स्पेशल नंबर खरीदा था डीटीओ ऑफिस के अधिकारियों का कहना है। कि यह देश का सबसे महंगा वीआईपी नंबर है इससे पहले 11 लाख रुपए से अधिक नंबर नहीं बिके हैं। 

गरीब परिवार में पला-बढ़ा 150 रुपए में करता था नौकरी! आज 1.5 करोड़ की खरीद ली कार, उसके लिए 16 लाख का नंबर...-image-617666dac9fdf
Image source - Google search

राहुल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल में जयपुर में रहते हैं। राहुल के पिता पंचर लगाने का काम करते थे लेकिन राहुल में बहुत ही छोटी उम्र में कुछ बड़ा करने का जोश था। इसी वजह से वह जयपुर आकर रहने लगे जयपुर आकर उन्होंने आदर्श नगर के एक ढाबे में मात्र ₹ 150 में नौकरी की नौकरी के साथ राजा पार्क की स्कूल आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाई की इसके लिए इन्हें बहुत Struggle (संघर्ष) करना पड़ा अपने दोस्तों की पासबुक से कॉपी किताब वगैरह मांग कर पढ़ाई किया करते थे। 

इसके अलावा राहुल ने होली और दीपावली पर पटाखे बेचने का भी काम किया। तथा मकर सक्रांति पर पतंगे भी बेचा करते थे और दो वक्त की रोटी के लिए उन्होंने अखबार बेचने का काम किया और रात में ऑटो चलाया करते थे। लेकिन दोस्तों के कहने पर इन्होंने Modeling मैं अपना हुनर आजमाया और इन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया। सन 1998 में इन्होंने एक जयपुर क्लब के फैशन शो में हिस्सा लिया जहां से इनकी किस्मत पलट गई इसके बाद 8 महीने तक इन्होंने फैशन शो में मेहनत की लेकिन यह उस चीज से संतुष्ट नहीं हुए और back Stage जाने का निर्णय किया। इसका मतलब इन्होंने इवेंट मैनेजमेंट का कार्य शुरू कर दिया इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी खोल ली और सफलता अब उनके कदम चूम रही है। 

तमीज को एक नंबर बहुत ही पसंद है। एक नंबर से जुड़ा हर काम करना चाहते हैं इन्होंने एक नंबर के लिए पहले भी एक महंगा नंबर खरीद चुके हैं। मोबाइल नंबर में एक नंबर 7 बार था तो उन्होंने उसे भी हासिल किया और इनके पास चार गाड़ी है वो चारों गाड़ी एक ही डिजिट की है। परिवहन अधिकारियों का कहना है कि यह सबसे महंगा नंबर बिका है इससे पहले चंडीगढ़ में 11.83 लाख रुपए का नंबर बिका था।

Tags गरीब परिवार में पला-बढ़ा 150 रुपए में करता था नौकरी आज 1.5 करोड़ की खरीद ली कार उसके लिए 16 लाख का नंबर राहुल के पिता पंचर लगाने का काम करते थे
Share