कभी स्कूल में उड़ता था मजाक, आज आईएएस ऑफिसर बनकर सुरभि ने दिया मुँहतोड़ जवाब
अगर इंसान की मेहनत सच्ची हो तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। ऐसे व्यक्ति रास्ते में आने वाली रुकावटों में भी रुकते नहीं है और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाते हैं और जब तक सफलता प्राप्त ना हो जाए तब तक अपने कार्य में अडिग रहते हैं। ऐसा ही करके दिखा है एमपी की रहने वाली सुरभि गौतम ने भी।
सुरभि गौतम 2016 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम में 50 वी रैंक लाकर आईएएस बनी थी। एक समय जब ऐसा भी था जब बच्चे सुरभि का इंग्लिश कमजोर होने की वजह से बहुत मजाक बनाते थे लेकिन सुरभि ने अपनी इसी कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर आईएस बन कर सभी के मुंह तोड़ जवाब दिया।
सुरभि शुरू से ही पढ़ने में बहुत होशियार थी लेकिन हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने के कारण उनकी इंग्लिश कमजोर थी इस वजह से जब कोई अध्यापक उनसे इंग्लिश में कोई सवाल करता तो वह उनके जवाब नहीं दे पाती थी इसी कारण उनका क्लास में बहुत मजाक भी बनता था। ट्वेल्थ क्लास में एक बार सुरभि को तेज बुखार हुआ तो उन्हें 15 किलोमीटर दूर एक हॉस्पिटल में ले जाया गया बीमार होने के बावजूद भी इन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखें और 12वीं में अच्छे अंको से पास हुई इसके बाद सुरभि भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया।
भोपाल में भी उन्हें इंग्लिश कमजोर होने की वजह से चढ़ाया जाता था इसके बाद सूट भी नहीं इंग्लिश पर ध्यान देना शुरू कर दिया इस वजह से उनकी इंग्लिश कुछ ही दिनों में अच्छी हो गई इसके लिए उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में अवार्ड भी मिला, जैसे सुरभि का इंजीनियरिंग कंप्लीट हुआ उन्हें इसी कॉलेज में प्लेसमेंट के वक्त पीसीएस की नौकरी मिल गई लेकिन सिविल सर्विसेज के सपने के चलते इन्होंने यह जॉब छोड़ दी और अपनी तैयारी में लग गई।
सुरभि का इसी बीच ISRO, BARC, GTE, MPPSC, SAIL, FCI, SCC और दिल्ली पुलिस जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी चुनी गई। 2013 में आईएस सर्विस के लिए यह चुनी गई। इस एग्जाम में इन्हें ऑल इंडिया लेवल में फर्स्ट रैंक हासिल हुई और 2016 में आईएएस ऑफिसर बनी। एक बार सुरभि ने कहा कि अगर व्यक्ति के मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो वह किसी भी एग्जाम को पास कर सकता है।