Viral24-Logo
एक पैर नहीं मगर जज्बा कमाल का है! J&K का ये 14 साल का बच्चा हर रोज एक पैर से दो किलोमीटर स्कूल चलने को मजबूर...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 859 | 0 | 2 years ago

एक पैर नहीं मगर जज्बा कमाल का है! J&K का ये 14 साल का बच्चा हर रोज एक पैर से दो किलोमीटर स्कूल चलने को मजबूर...

J&K का 14 साल का बच्चा जिसने अपना पैर गवा दिया, लेकिन जुनून ऐसा कि 2 किलोमीटर दूर पैरों पर बैलेंस करके स्कूल जाता है

दोस्तों यह है कहानी है जम्मू कश्मीर के एक बच्चे की, जिसने सोशल मीडिया को अपनी ओर ध्यान देने पर मजबूर किया है। वायरल वीडियो में बच्चा सफेद शर्ट नीली पेंट और कंधों पर बैग लटकाए स्कूल जा रहा है। वीडियो में सबसे कमाल की बात है इस बच्चे का जुनून।

एक पैर सही संतुलन बना कर जाता है स्कूल

एक पैर नहीं मगर जज्बा कमाल का है! J&K का ये 14 साल का बच्चा हर रोज एक पैर से दो किलोमीटर स्कूल चलने को मजबूर...-image-629c31e7aec09
imagae source-google search

आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बच्चे का एक पैर नहीं है। बच्चा जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा गांव का रहने वाला है उसका नाम है परवेज अहमद आजम। बच्चे की खास बात है कि हैंडीकैप होने के बाद भी इसने अपने सपनों को टूटने नहीं दिया। 14 साल का यह बच्चा रोज अपने पैर को बैलेंस करके 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित स्कूल में जाता है 

एक पैर नहीं मगर जज्बा कमाल का है! J&K का ये 14 साल का बच्चा हर रोज एक पैर से दो किलोमीटर स्कूल चलने को मजबूर...-image-629c31e7aec09
imagae source-google search

2 साल की उम्र में हैंडीकैप का शिकार हुआ 

बच्चा गवर्नमेंट स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ता है। परवेज जब 2 साल का था तो बीमारी के चलते इसने अपना एक पैर खो दिया। गवर्नमेंट ने बच्चे को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई लेकिन बच्चे के गांव की सड़क बहुत खराब है कि व्हीलचेयर चलाना मुश्किल है। और परवेज के पिता ने कहा कि मैं एक गरीब आदमी हूं मैं इसके इलाज के लिए इतना खर्चा नहीं उठा पा रहा, इसलिए सरकार से मैं अपील करता हूं कि परवेज के भविष्य के लिए वे हमारी मदद करें परवेज पढ़ाई में काफी अच्छा व होनार बच्चा है। वह अपने कैरियर के लिए काफी चिंतित और सजक है।

Tags viral video viral viral news J&K का 14 साल का बच्चा जिसने अपना पैर गवा दिया 2 किलोमीटर school J&K
Share