यूपीएससी सिविल सेवा एग्जाम में नागौर की दो बेटियों ने फतह हासिल कर ली.....
दोस्तों यूपीएससी सिविल सेवा एग्जाम में नागौर की दो बेटियों ने फतह हासिल कर ली है। इस एग्जाम को पास करने वाली एक बेटी किसान की है तो दूसरी ब्राह्मण परिवार की है एक का नाम मैंना चौधरी और दूसरी का नाम मुदिता शर्मा है। मैंना ने 613 वीं और मुदिता ने 381 रैंक प्राप्त की।
मैना नागौर जिले के मारवाड़ मुंडवा के खुंडखड़ा कला गांव की रहने वाली है उसके लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था उसके पेरेंट्स इतने पढ़े लिखे नहीं थे वह दोनों खेती का काम करते थे माता-पिता ने बेटी का इस कार्य में पूरा पूरा साथ दिया।
इंटरव्यू के दौरान मैंना ने कहा कि जब बारिश हो जाती थी तो हमारी फसलें खराब हो जाती थी इस बीच पिता मुझे कहते कि काश मुझे भी पढ़ने का अवसर मिलता तो मैं भी कुछ और कर लेता। इसी बात को सुनकर मैंना ने कुछ बनने की ठान ली वह पिता की खेती में मदद करती और साथ ही साथ पढ़ाई भी करती।
बनना चाहती थी फॉरेस्ट ऑफिसर
मैना ने 12th बोर्ड में 94.20 अंक प्राप्त किए बाद में वह उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए जयपुर गई और 10 महीने कोचिंग की। महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन की इसके बाद राजस्थान फॉरेस्ट सर्विस में ऐसीएफ के पद पर चुनी गई , ट्रेनिंग के लिए आसाम जाना पड़ा इसी बीच वह छुट्टियों में घर आए। दोपहर में जब रिजल्ट आया तो वह घर पर सो रही थी उसके फ्रेंड्स ने उन्हें फोन कर यह जानकारी दी जिसके बाद मैना के घर में खुशी की लहर दौड़ गई।
मुदिता ने एमबीबीएस की तैयारी करते हुए पास की यूपीएससी
मुदिता शर्मा मिडल क्लास फैमिली से है उसके फादर गवर्नमेंट स्कूल में टीचर के पद पर हैं। साथ ही वह सेठ चारभुजा नाथ मंदिर और मीरा बाई मंदिर के पुजारी भी है। मुदिता शर्मा जयपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है बाद में दिल्ली की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में यूपीएससी की तैयारी की। मुदिता ने दसवीं बोर्ड में जिले में 15 रैंक पर रही 11वीं और 12वीं की पढ़ाई मेड़ता रोड के गवर्नमेंट स्कूल में की। बाद में 2019 में मुदिता एमबीबीएस की तैयारी की।