तेलंगाना के मेहबूबाद मे रहने वाली 21 साल की लड़की 120 से ज्यादा जानवरों की जान बचा चुकी है, जानवरों के लिए किसी भगवान से कम नहीं, लोमड़ी-पायथोन को भी बचाया
यह कहानी है तेलंगाना के मेहबूबाद मे रहने वाली 21 साल की एक लड़की की जो जानवरों के लिए किसी भगवान से कम नहीं है इसका नाम है मोहम्मद सुमा। यह है पिछले 10 वर्षों से जानवरों की सेवा में लगी हुई है। हाल ही में 40 फीट कुएं में गिरे हुए लोमड़ी के बच्चे को इन्होंने ही सुरक्षित बाहर निकाला। आपको बता दें कि यह अब तक 120 से ज्यादा जानवरों की जान बचा चुकी है।
सुमन 11 साल की उम्र से ही यह जानवरों को बचाने की मिशन में लग गई थी। बीमार जानवरों को इन्होंने अपने घर में रखने के लिए एक शेड बनाया, यह घर में गाय, कुत्ते, बिल्ली और पक्षियों के साथ-साथ, तेंदुआ और अजगर आदि जानवरों को भी रखती थी।
यह जानवरों का ध्यान रखने के लिए दिन-रात नहीं देखती है इनकी हमेशा कोशिश रहती है कि यह अपने पेरेंट्स को भी जानवरों की सेवा करने की सीख दे। सुमा पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील भी करती रहती है।
सुमा एक इंटरव्यू के दौरान कहा जब भी रात को मेरे पास जानवरों को बचाने के लिए फोन आता है तो मेरे साथ मेरे पिता जाते हैं। कुछ साल पहले मैंने पाइथन पकड़ा था जिसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया था। यह ऐसी बिल्लियों का भी ध्यान रखती है जिनकी मां नहीं है।