बेंगलुरु के फेमस कैफे में विराट पहुंचे तो किसी ने भी इनको नहीं पहचाना, कारण जानकर चौक जाओगे
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनसाइड Mr Nags के द्वारा विराट का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया। यहां बातचीत के दौरान विराट कोहली ने अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ मजेदार किस्से शेयर किए। कैप्टन कोहली ने इस दौरान बहुत मस्ती भी की। बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा कि मेरी ने सबसे ज्यादा टाइम बेंगलुरु में बिताया है, अनुष्का के सबसे ज्यादा रिलेटिव बेंगलुरु में ही है। विराट ने कहां मैं बेंगलुरु की सबसे फेमस बेकरी THOM’S मैं गया मैंने टोपी और मास्क लगा रखा था।
THOM’S बैकरी में मैंने आम लोगों की तरह है एंजॉय किया। वहां पर किसी को भी भनक नहीं पड़ेगी मैं कौन हूं। इस समय मैंने बहुत अच्छा महसूस किया। मैंने अपने लिए आर्डर किए और धरती ऊपर भी करवाएं। जब मैं काउंटर की ओर जा रहा था तो थोड़ा घबरा गया क्योंकि मेरे पास उस समय कैश नहीं था सिर्फ क्रेडिट कार्ड ही था।
मैं इसलिए खबर आ रहा था कि मेरे क्रेडिट कार्ड पर लिखा हुआ था। मैंने सोचा कि कुछ गड़बड़ी हुई तो मेरे बैटरी को फोन करके बुला लूंगा। मैंने काउंटर पर अपना क्रेडिट कार्ड का रखा इसी दौरान मुझे पता चला कि THOM’S यह बेकरी इतनी फेमस क्यों है क्योंकि यहां कार्ड स्वैप करने वाले को कोई मतलब नहीं था कि सामने कौन खड़ा है और कौन नहीं। इसी वजह से मुझे किसी ने नहीं पहचाना।
विराट कोहली से सवाल पूछा गया कि इनको इतनी ज्यादा क्यों पसंद ?है तब विराट ने बताया कि मुझे सच्ची में पैक्स बहुत पसंद है। इसके बाद विराट से पूछा गया कि आपके पास कितने पेट्स है? विराट कोहली ने जवाब दिया कि मेरे पास एक भी नहीं है क्योंकि उसकी केयर के लिए मैं टाइम नही निकाल पाऊंगा। मिस्टर नैग्स ने कोहली का मजाक बनाते हुए कहा कि मैंने सुना है आपके पास 2 डक है।
मिस्टर नेक्स्ट ने ऐसा इसलिए कहा कि क्योंकि विराट कोहली आईपीएल में इस बार लगातार दो बार गोल्डन डक का शिकार हो गए यानी कि 0 रन बनाकर आउट हो गए। इस पर विराट ने जवाब दिया कि मुझे नहीं लगता कि मेरे घर में मेरे साथ ऐसा पहले कभी जवाब होगा इसके बाद विराट हंसने लगे। मिस्टर ना किसने विराट से पूछा कि आप डिविलियर्स को कितना याद करते हैं ? विराट ने कहा मैं एबी को बहुत याद करता हूं मैं एबीसी अक्षर बातचीत करता रहता। मैं एबी डी विलियर्स के टच में रहता हूं। आरसीबी का एबी हमेशा से एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे।