लगातार 5 छक्के मारकर रिंकू सिंह ने केकेआर को दिलाई जित, 2-2 ‘हैट्रिक’ के बावजूद हारा गुजरात
दोस्तों आईपीएल का यह सीजन एक्साइटिंग है। कल का हुआ मैच भी लोगों को याद रहेगा। जहां लास्ट ओवर में रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। कैप्टन राशिद खान ने 16 ओवर में हैट्रिक लगाकर मैच का रुख ही पलट दिया। लास्ट ओवर में पेसर यश दयाल 29 रन नहीं बचा पाए। खिलाड़ी रिंकू सिंह 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली।
आखरी ओवर की पहली बॉल पर स्ट्राइक मिलने के बाद रिंकू ने 5 बोलों में मैच का सारा खेल ही पलट दिया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और बैटिंग चुनीं। 4 विकेट पर 204 रनों की पारी खेली विजय शंकर ने अर्धशतक भी बनाया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट गिरे लेकिन फिर भी जीत हासिल कर ली।
पहला मैच हारने के बाद केकेआर की यह दूसरी जीत है। आरसीबी के अगेंस्ट स्पिनर्स ने टीम को जीत दिलाई और आज गुजरात को 205 रनों का टारगेट देकर जीत हासिल की। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में अर्ध शतक बनाया लेकिन 16 ओवर में 39 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद रिंकू ने अपनी धुआंधार पारी से टीम को जीत दिलाई।
क्रिकेटर रिंकू सिंह के माता- पिता
रिंकू सिंह बहन