पिता भी 10-12 हज़ार ही कमाते थे , आईपीएल में 80 लाख में खरीदा गया, कहां मैंने इतने रुपए एक साथ पहले कभी नहीं देखे....
लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता के बीच हुए मैच में कोलकाता को हार का मुंह देखना पड़ा जिससे वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। कोलकाता की टीम इस आईपीएल मैच की अपनी हिस्ट्री देखे तो उन्हें रिंकू के अलावा कोई नहीं दिखेगा। आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू को 18 लाख में खरीदा।
रिंकू को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका तो मौका नहीं मिला 2017 में पंजाब फ्रेंचाइजी ने रिंकू को 2017 में बेस्ट प्राइस में खरीदा। रिंकू को मेगा ऑक्शन में भी 55 लाख में खरीदा गया था फिर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, इसके आगे की कहानी आप सब जानते ही हैं।
रिंकू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल में मुझे इतनी बड़ी रकम में खरीदा गया मुझे उस समय तो यकीन ही नहीं हुआ मेरी फैमिली नहीं इतने रुपए एक साथ कभी नहीं देखी थे। आगे उन्होंने बताया कि नीतीश राणा ने मुझसे कहा की कोई करता नहीं मेरे लिए बोली लगाई है।
उन्होंने मुझे कहा कि मैं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलो। कोलकाता ने मुझे 80 लाख रुपए में खरीदा। इसके बाद मेरी बहुत सी प्रॉब्लम सॉल्व हो गई थी। मेरे लिए यह बहुत बड़ी रकम है, क्योंकि मेरे पापा महीने के 10 से 12 हजार रुपए कमाते थे। मैंने इससे पहले इतने रुपए एक साथ कभी नहीं देखे थे। आईपीएल खेलने के बाद मेरी फैमिली के लिए बहुत प्राउड फील करती है।