Viral24-Logo
IPl 2022; हार के बाद चहरे से खुशी गायब गौतम का केएल राहुल संग 'गंभीर चिंतन', फोटो हुई वायरल...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.1K | 0 | 2 years ago

IPl 2022; हार के बाद चहरे से खुशी गायब गौतम का केएल राहुल संग 'गंभीर चिंतन', फोटो हुई वायरल...

आखिरकार मैच में ऐसा क्या हुआ कि गौतम गंभीर पहले तो बहुत खुश हुए बाद में केएल राहुल पर गुस्सा हो गए

आईपीएल में जो टीम सामने वाली टीम के खेल को जान जाए तो जीत उसी टीम की झोली में आ कर गिरता ही है। ऐसा  ही कुछ आरसीबी की टीम के साथ भी हुआ। आरसीबी टीम ने एलएसजी टीम के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से भाप लिया और टीम को हार का मुंह दिखा दिया।

IPl 2022; हार के बाद चहरे से खुशी गायब गौतम का केएल राहुल संग 'गंभीर चिंतन', फोटो हुई वायरल...-image-6291d38059fcb
image source-google search

आईपीएल के दिन आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ को हार का मजा चखना पड़ा‌। केवल 14 रनों की हार से लखनऊ टीम को आईपीएल की रेस से बाहर होना पड़ा। लखनऊ टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटोस तेजी से वायरल हो रही है। एक फोटो में गौतम गंभीर की फोटो खास वायरल हो रही है, इसमें वह पहले खुश दिख रहे हैं लेकिन बाद में केएल राहुल पर गुस्सा हो रहे हैं।

दरअसल 15 ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि दिनेश कार्तिक ने मोहसिन खान की बॉल को हिट किया और बोल मी डॉग की ओर गई जहां फील्डिंग केएल राहुल कर रहे थे, यह बोल को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, गेंद को पकड़ भी लिया लेकिन हाथों से फिसल गई।

दूर से देखने पर ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल ने बोल पकड़ ली लेकिन बाद में कैच छूट गया। गौतम गंभीर को भी लगा कि केएल राहुल ने कैच पकड़ लिया और वह तालियां बजाने लगे लेकिन जैसे ही कैच छूटा उनकी खुशी एकदम गुस्से में बदल गई। कैच छोड़ने के बाद कार्तिक और पाटीदार ने इसका पूरा फायदा उठाया और दोनों ने 92 रनों की शानदार पारी खेली।

इस प्रकार आरसीबी की झोली में यह मैच आकर गिरा। आरसीबी टीम के प्लेयर्स ने फ़ील्डिंग के दौरान भी अपनी जी जान लगा दी। केएल राहुल के कैच छोड़ने की भारी कीमत टीम को चुकानी पड़ी। अब आरसीबी अगले टीम में क्वालीफायर्स में राजस्थान के साथ भिड़ेगी।

Tags LSG vs RCB Eliminator केएल राहुल ने की यह गलती मेंटोर गौतम की खुशी सेंकेडों में काफूर केएल राहुल गौतम आईपीएल IPL 2022 आरसीबी RCB
Share