80 सेकेंड में विदेशी पहलवान को मात देकर बनाया नया रिकॉर्ड, Up के वीर महान रिंकू पहलवान रेसलिंग में दबदबा
दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि भारत में एक से बढ़कर एक वीर पैदा हुए हैं इनकी वीरता की कथाएं भी बहुत प्रचलित है। आज के देश के वीर हैं जो बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं कुछ देश में ही रह कर इसकी सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति भी हैं जो विदेशों में जाकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। द ग्रेट खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई अपना जलवा बिखेरा, यहां खली ने बड़े-बड़े रेसलर्स को पछाड़ दिया है। खली की तरह भारत का एक और रेसलर जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इसकी उम्र है 33 साल। इसलिए डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में जाकर विदेशी रेसलर को धूल चटा दी। जाने कौन है यह?
विदेशी रेसलर फ्रैंक को हराया
भारत के इस रेसलर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में आते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसने फ्रैंक को टिकने तक नहीं दिया। फ्रैंक ने सबसे पहले वीर की एल्बो को हिट किया इसके बाद वीर को बिग बूट किया। इसके बाद वीर महान का गुस्सा देखने लायक था।वीर गुस्से से लाल हो चुके थे और इसने फ्रैंक को एक ही झटके में हरा दिया। वीर ने फ्रैंक को बिग साइड स्लैम किया और फिर कार्नर पर जाकर हिट किया।
80 सेकंड में जीत अपने नाम की
वीर ने फ्रैंक को स्लैम लगाया और क्लोज लाइन पर हिट किया इसके बाद वीर ने अपने फेमस मूव सर्विकल क्लच में फ्रैंक को फंसा लिया इस दाव से और फ्रैंक खुद को नहीं बचा पाए और हार मान ली। वीर ने लगभग 80 सेकेंड के अंदर ही फ्रैंक को पछाड़ दिया।
वीर कहां के रहने वाले हैं
वीर का असली नाम है रिंकू सिंह, लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई कंपनी ने इन्हें वीर महान का नाम दिया। वीर महान यूपी के रविदास जिले के गोपीगंज गांव के रहने वाले हैं। इनका जन 8 अगस्त 1988 को हुआ। इनका कुल वजन 125 किलो और लंबाई है 6 फुट 4 इंच। वीर महान ने 4 अप्रैल से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। वीर महा ने शुरुआत में आते ही बाप-बेटे की जोड़ी मिस्टीरियो और डामिनिक मिस्टीरियो को अपने सामने टिकने तक नहीं दिया।