Viral24-Logo
आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार सुभमन गिल दुनिआ के 1 नबर बलेबाज़ बन गए है-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 98 | 0 | 22 hours ago

आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार सुभमन गिल दुनिआ के 1 नबर बलेबाज़ बन गए है

शुभमन गिल का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी की है

आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार सुभमन गिल दुनिआ के 1 नबर बलेबाज़

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग के अनुसार, भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। शुभमन गिल के 796 रेटिंग अंक हैं, जबकि बाबर आजम 773 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार सुभमन गिल दुनिआ के 1 नबर बलेबाज़ बन गए है-image-67d5000dd090c

इसके अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। विराट कोहली 727 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं गेंदबाजों की रैंकिंग में, श्रीलंका के महेश तीक्षणा शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि भारत के कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग (टॉप-5 बल्लेबाज)

  1. शुभमन गिल (भारत) - 796 अंक
  2. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 773 अंक
  3. रोहित शर्मा (भारत) - 761 अंक
  4. रासी वैन डेर डूसन (साउथ अफ्रीका) - 756 अंक
  5. डेविड मलान (इंग्लैंड) - 754 अंक

शुभमन गिल आने वाली सीरीज और टूर्नामेंट्स में अपने टॉप स्थान को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम के लिए यह बहुत फायदेमंद होगा क्योंकि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज होने वाली हैं।

Tags live cricket
Share