2022 में AUS vs NZ की टीमों के बीच वनडे सीरीज का ऐलान किया गया था परंतु यह सीरीज को'रोना (को-विड) महामारी के कारण पूरी अधूरी रही...
AUS vs NZ की टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. यह वनडे सीरीज इन दोनो टीमों के बीच पहले से प्लान की हुई थी, लेकिन को'रोना महामारी के चलते यह सीरीज नही हो पाई, कोरोना ने हर देश के हर कोने में अपना कहर मचा रखा था, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच जैसे तैसे करके खेला गया था, लेकिन न्यूजीलैंड को अपने देश वापिस लौटना पड़ा क्योंकि को'रोना के कारण देश में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा बंद हो चुकी थी. फिर इन दोनो टीमों के बीच वनडे सीरीज करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन यह कोशिश नाकाम रही, अन्ततः यह सीरीज अब शुरू हो रही है और इस सीरीज का पहला मैच इस बुधवार को खेला जाना हैं।
3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई है न्यूजीलैंड की टीम, न्यूजीलैंड अपने पड़ोसी देश में जीत का जसन बनाने के लिए तैयार होगी, वह अच्छी फॉर्म में है, परंतु ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान में हराना आसान नही है, Australia अपने घर में और ज्यादा खतरनाक हो जाती है, 2016-17 में इन दोनो टीमों ने वनडे सीरीज खेली थी, फिर 2020 में प्लान की गई थी लेकिन कोरोना के कारण पूरी नही हो सकी,
ऑस्ट्रेलिया को चुनौती है की अपने बीते हुए समय को भूलना होगा, एरॉन फिंच की कप्तानी वाली इस टीम को अपने ही घरेलू मैदान में तीसरे वनडे में जिम्बावे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिम्बावे का यह पहली बार था की ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था, ऑस्ट्रेलिया को निश्चित ही इस हार का काफी दुख हुआ होगा लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को इस हार को भूलना होगा और आगे बढ़ते रहना होगा नही तो न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया पर भरी पड़ जायेगी, इस सीरीज में फिंच की कप्तानी पर नजरें होगी, वह फिलहाल तो रनों के लिए संघर्ष कर रहे है, वहीं New Zealand की टीम सऊदी की नजरो में दोहरा सतक बनाने की कोशिश में रहेगी, सऊदी को 200 वनडे विकेट पूरा करने के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरुरत है,
वनडे की सीरीज में हाल ही में New Zealand का दबदबा देखने को मिला है, 2020 में को'रोना आने के बाद न्यूजीलैंड सिर्फ एक बार ही हारी है, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी, यह टीम नीदरलैंड के खिलाफ भी 3-0 से जीत हासिल करने में सफल रही थी, यह टीम आयरलैंड के खिलाफ भी 3- 0 से जीती, न्यूजीलैंड को स्कॉटलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत मिली, हाल ही में जब ये टीम वेस्टइंडीज से टकराई तो सीरीज 2- 1 से कब्जाने में सफल रही,
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 सितंबर को कैन्र्स में होगा, 8 सितंबर मतलब 2 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड यह दोनों टीम फिर से आमने-सामने रहेंगी, तीन दिन बाद यानी 11 सितंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा, यह सभी मैच एक ही जगह एक ही मैदान में खेले जाएंगे,