Viral24-Logo
इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं चार राजयोग, यह उपाय करके खोल सकते हैं अपनी किस्मत का दरवाजा..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.2K | 0 | 2 years ago

इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं चार राजयोग, यह उपाय करके खोल सकते हैं अपनी किस्मत का दरवाजा..

इस साल गुरु पूर्णिमा पर बन रहे 4 राजयोग, भाग्‍योदय के लिए करें ये उपाय, होगा व्यापार में बहुत लाभ....

साल 2022 में गुरु पूर्णिमा बहुत खास सहयोग में मनाई जाने वाली है इस दिन चार राजयोग बनने वाले हैं, गुरु पूजा के अलावा सुख समृद्धि, नौकरी व्यापार में बहुत लाभ मिलने वाला है।

गुरु पूर्णिमा साला 7 महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है इस दिन गुरु की पूजा होती है क्योंकि भगवान तक पहुंचने का रास्ता बताता है हिंदू धर्म में गुरु का विशेष स्थान प्राप्त है। आषाढ़ पूर्णिमा गुरु वेदव्यास का जन्मदिन भी है। महर्षि वेदव्यास ने वेद पुराणों की रचना की 13 जुलाई 2012 को बुधवार के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाने वाली है।

इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं चार राजयोग, यह उपाय करके खोल सकते हैं अपनी किस्मत का दरवाजा..-image-62cd1110d2e21
image source- google search

गुरु पूर्णिमा पर करें यह उपयोग
गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ खास उपाय कर कर बहुत अच्छे नतीजे पा सकते हैं इस साल 4 राज योग बनने से गुरु पूर्णिमा का महत्व और बढ़ गया है, समस्या को भगाने के लिए इस दिन करें यह उपाय-

कार्यों में सफलता के लिए उपाय
इस दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में कटा हुआ नारियल अर्पित करें और भगवान विष्णु की पूजा करें। दान भी करें पीली मिठाई वस्तुओं का आदान सबसे अच्छा रहेगा ऐसा करने से कुंडली में गुरु दोष दूर होगा और किस्मत चमकेगी।

आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
गुरु पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद लोगों को चने की दाल दान करें मिठाई दान देने से भी गुरु योग मजबूत होगा और आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
विवाह में आने वाली रुकावट को दूर करने का उपाय
शादी में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु मंत्र का जाप करें, गुरु यंत्र की विधिवत पूजा करें ऐसा करने से शादी के योग बनेंगे।

छात्रों के लिए उपाय
जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई में मुश्किलें आ रही हैं या सफल नहीं हो पा रहे हैं तो वह गुरु पूर्णिमा के दिन गाय की सेवा करें गुरुओं का सम्मान करें और गीता का पाठ करें गीता का कुछ हिस्सा हर रोज पड़े, इस दिन गुरु की पूजा करके आशीर्वाद ले उन्हें पीले वस्त्र दान करें ऐसा करने से आपकी किस्मत खुलेगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Viral24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags Guru Purnima 2022 गुरु पूर्णिमा राजयोग भाग्‍योदय सुख समृद्धि नौकरी व्यापार
Share