Viral24-Logo
VIDEO: 'कच्चा बादाम' और सोडा बेचने वाले सरदार जी का 'नींबू सोडा सॉन्ग' के बीच मच रही है होड़-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 1K | 1 | 2 years ago

VIDEO: 'कच्चा बादाम' और सोडा बेचने वाले सरदार जी का 'नींबू सोडा सॉन्ग' के बीच मच रही है होड़

कच्चा बादाम गाना तो सबने सुना ही होगा इसके साथ ही सरदार जी का नींबू सोडा गाना भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखकर हो जाएंगे दीवाने। देखें वीडियो-

आजकल किसी का भी वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग करोड़ों की संख्या में रहते हैं और एक दूसरे के प्रति अपनी राय भी शेयर करते रहते हैं। इसी कारण कच्चा बादाम गाना भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। आज इस गाने के लाखों फैन आपको मिल जाएंगे। इसके साथ ही आजकल एक और गाना लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वह है सरदार जी का नींबू सोडा वाला गाना। कच्चा बादाम गाने पर दो बहुत अधिक संख्या में लोगों ने रिल्स बनाएं और सेलिब्रिटीज ने भी इस गाने पर डांस कर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस गाने ने रातों-रात भुवन बड्याकर नाम के व्यक्ति को एक फेमस आदमी बना दिया। आज लोग इन्हें एक सिंगर के रूप में पहचानते हैं।

इसके साथ ही दूसरी तरफ सरदार जी का नींबू सोडा वाला गाना लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल इस प्रकार है "बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा"। सरदार जी के ऐसे ही गाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन सभी वीडियो में गाना एक ही रहता है। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद भी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के साथ-साथ लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। सरदार जी को इस तरह नींबू सोडा बेचते देख और गाना गाते देख हर कोई इनका फैन हो रहा है। इनकी नींबू सोने की लोगों के बीच काफी डिमांड भी बढ़ गई है। इनके इस गाने वाले वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद भी किया है।

सरदार जी का यह वीडियो आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं।

Tags bhuban badyakar sadarji nimbu soda song video kacha badam song
Share