Viral24-Logo
उबर इंडिया के सीईओ ड्राइवर बनकर लड़की को छोड़ने गये, लड़की ने google किया तो पता चली यह बात-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 898 | 0 | 2 years ago

उबर इंडिया के सीईओ ड्राइवर बनकर लड़की को छोड़ने गये, लड़की ने google किया तो पता चली यह बात

कैब ड्राइवर ने बताया अपने आप को Uber India का CEO, लड़की को नहीं हुआ यकीन फिर किया गूगल

लोग आजकल कैब बुक करके ऑफिस या अन्य किसी जगह पर जाते हैं इस बीच सफर या तो अच्छा अनुभव कराता है या बुरा। ऐसे में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जब एक लड़की उबर कैब बुक कर के जा रही थी तो उसे ड्राइवर के बारे में हैरान करने वाली बात पता चली इसके बाद उसने ड्राइवर के साथ सेल्फी भी ली क्योंकि लड़की को पता चल गया था कि ड्राइवर और कोई नहीं वरन उबर इंडिया और उबर दक्षिण एशिया के ceo थे। लड़की इतने बड़े आदमी को देख कर खुश हो गई और उसने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाली।

उबर इंडिया के सीईओ ड्राइवर बनकर लड़की को छोड़ने गये, लड़की ने google किया तो पता चली यह बात-image-622d9bb86ca23
Image source - Google search

उबर इंडिया और उबर दक्षिण एशिया के ceo का नाम है प्रभजीत सिंह। खुद ceo ड्राइवर बनके उस समय सड़क पर निकल पड़े थे। इस सफर में दो लड़कियां थी जिन्होंने ceo के साथ अपनी पिक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली यह लड़कियां दिल्ली और गुरु ग्राम से हैं। लड़की अनन्या द्विवेदी ने लिंक्डइन पर अपनी फोटो शेयर कर यह बात बताई थी। अनन्या ने बताया कि उसने काम पर जाने के लिए एक कैब बुक करवाई थी

उबर इंडिया के सीईओ ड्राइवर बनकर लड़की को छोड़ने गये, लड़की ने google किया तो पता चली यह बात-image-622d9bb86ca23
Image source - Google search

जब ड्राइवर ने अपना इंट्रोडक्शन दिया तो अनन्या ने google सर्च इंजन पर जाकर देखा तो उसे पता चला कि यह ड्राइवर वास्तव में प्रभजीत सिंह है। ऐसी घटना एक और लड़की के साथ भी देखी गई थी। इस लड़की का नाम है मधुवंती । इसने अपनी सोशल अकाउंट पर लिखा कि बिना लोकेशन जाने ही उबर ड्राइवर का मैसेज मिलना बहुत ही हैरान करने वाली बात है आगे उसने बताया कि ceo से मिलकर उसे बहुत खुशी हुई।

एक खबर के मुताबिक कई लोगो के लिए प्रभजीत सिंह ड्राइवर बन चुके हैं। लोगों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तब उन्होंने कहा कि ceo बहुत ही सरल स्वभाव के है। कई लोग तो ऐसा भी लिख रहे हैं कि यह बात सुनकर उनका दिन ही अच्छा हो गया। कुछ का तो कहना है कि लड़कियां बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें इतने बड़े आदमी से मिलने का मौका मिला। ऐसे में प्रभजीत सिंह को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

 

Tags कैब ड्राइवर उबर इंडिया सीईओ उबर प्रभजीत सिंह अनन्या दिवेदी इंट्रोडक्शन गूगल सर्च इंजन Google
Share