Viral24-Logo
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 764 | 40 | 3 years ago

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से हर कोई हैरान है। महज 40 वर्ष की उम्र में सिद्धार्थ के चले जाने से उनके करीबियों और फैंस का रो-रो कर बुरा हाल है।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हर किसी को एक सदमा दे गई है। जिस किसी ने भी हर खबर सुनी उसे विश्वास नहीं हुआ। उनके परिवार और फैंस का रो-रो कर बुरा हाल है। सिद्धार्थ के ना रहने से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। आपको बता दें अभिनेता सिद्धार्थ 'बिग बॉस सीजन 13' में शहनाज गिल के बेहद करीब आ गए थे। जिसके कारण उनका यह रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..
Image Source:- Google Search

दोनों की शादी को लेकर चलता था हैश टैग

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..
Image Source:- Google Search

दोनों के करीबी और फैंस यह चाहते थे कि सिद्धार्थ और शहनाज एक साथ शादी करके उन्हें बड़ा तोहफा दें। इसे लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर हैश टैग #SidnazKiShadi ट्रेंड हो रहा था। दोनों का रिलेशन बेहद करीबी था, बावजूद इसके दोनों ने कभी भी विवाह को लेकर आधारित तौर पर कुछ नहीं कहा। जब भी सिद्धार्थ और शहनाज साथ में पर्दे पर नजर आते तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता था।

शहनाज गिल के बेहद करीबी थे सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..
Image Source:- Google Search

शहनाज गिल सिद्धार्थ के सबसे करीबियों में से एक है। हम बखूबी जान सकते हैं कि सिद्धार्थ की मौत के बाद इस अभिनेत्री का क्या रिएक्शन है। फैंस उनकी हालत के बारे में जानना चाहते हैं, एक खबर के अनुसार शहनाज अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी जब उन्हें सिद्धार्थ की मौत के बारे में पता चला।

सदमे में है शहनाज

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..
Image Source:- Google Search

सिद्धार्थ की मौत के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल सदमे में है। उसकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे, रो रो कर बुरा हाल है। वह यकीन नहीं कर पा रही की उसका सबसे अच्छा दोस्त आज नहीं रहा। सिद्धार्थ के अचानक चले जाना उसके लिए बड़ा सदमा है। अपनी बहन को संभालने के लिए उसका भाई मुंबई के लिए रवाना हो चुका है।

अधूरे रह गए सपने

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद बिगड़ी शहनाज की हालत, अधूरे रह गए सपने..
Image Source:- Google Search

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें खास पहचान छोटे पर्दे से मिली। बिग बॉस सीजन 13 के वे विजेता रहे जिसके बाद उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था। अपने कैरियर को लेकर सिद्धार्थ के बड़े सपने थे, लेकिन उनके चले जाने से वह सपने भी उन्हीं के साथ चले गए।

Tags #SidnazKiShadi अधूरे रह गए सपने सिद्धार्थ शुक्ला मौत बिगड़ी शहनाज हालत अधूरे रह गए सपने बिग बॉस सीजन 13 विजेता सदमा शोक विश्वास 40 वर्ष
Share