Viral24-Logo
सहारनपुर जामा मस्जिद के बाहर कुछ युवक नारेबाजी करने लगे, माहौल बिगड़ने ही वाला था कि...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 662 | 0 | 2 years ago

सहारनपुर जामा मस्जिद के बाहर कुछ युवक नारेबाजी करने लगे, माहौल बिगड़ने ही वाला था कि...

जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी लगाकर कुछ लोगों के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश...

फ्रेंड्स, सहारनपुर में बीते दिन जुमे के अवसर पर कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। माहौल ज्यादा खराब ना हो इसके लिए पुलिस वहां तुरंत पहुंची और माहौल को ठंडा किया।

आपको तो पता ही होगा कि सरकार ने सड़क पर भी नमाज करने की छूट दी है। मस्जिद के प्रबंधकों ने अपने-अपने इलाके में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी। शुक्रवार के दिन लोग सड़क पर नमाज पढ़ना चाहते थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद नमाज शांतिपूर्ण से मस्जिद में ही पढ़ी गई और लोग अपने अपने घर जा ही रहे थे कि कुछ कैमरामैन स्नेह उन्हें रोक लिया और उनसे सवाल करने लग गए।

सहारनपुर जामा मस्जिद के बाहर कुछ युवक नारेबाजी करने लगे, माहौल बिगड़ने ही वाला था कि...-image-626eb5881f90c
Image source - Google search

इसके बाद कुछ युवक नारे लगाने लग गए और माहौल थोड़ा खराब होता दिखने लग गया। ऐसी स्थिति मे मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची इनके साथ डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर भी थे। इन सब के द्वारा वहां के लोगों को समझा कर घर भेजा गया। अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो माहौल जरूर ही बिगड़ जाता। जामा मस्जिद के मौलवी कारी अरशद गोरा ने कहा कि जुम्मे की नमाज अच्छी तरह के से अदा हुई।

एसएसपी आकाश तोमर ने कहा जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई नमाज खत्म करने के बाद जब लोग घर जा रहे थे तो कैमरामैन ने उन्हें भड़काने वाले सवाल पूछे और कुछ युवक नारेबाजी करने लगे लेकिन अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

 

 

 

Tags Alvida jumme ki namaz mahaul kharab karne ki koshish Saharanpur jama masjid narebaji
Share