Viral24-Logo
RBI: ने इन पांच बैंकों पर की सख्त कार्रवाई,सही रूप से नियमों का पालन न करने पर लगाया करोड़ो का जुर्माना-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 1.5K | 0 | 1 year ago

RBI: ने इन पांच बैंकों पर की सख्त कार्रवाई,सही रूप से नियमों का पालन न करने पर लगाया करोड़ो का जुर्माना

आरबीआई ने भी ले लिया है इन बैंकों के ऊपर सख्त एक्शन क्या बिन बैंकों में ताला लगेगा|जानना है तो आरबीआई से जुड़ी इस खबर को ध्यानपूर्वक पड़े

 

आरबीआई के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के नियमों का उल्लंघन करने पर इन पांच बैंकों को आरबीआई के द्वारा कार्रवाई की गई हैमिली जानकारी के अनुसार हाल ही में कई बैंकों पर जुर्माना भी लगाया गया है जो की करोड़ों में है| यूनियन बैंक आफ इंडिया,आरबीएल बैंक और बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर नियमों के उल्लंघन के मामले में भारी से भारी जुर्माना लगाया गया है|जिसकी भरपाई करने के लिए इन बैंकों को काफी हद तक नुकसान पहुंचेगी|

इन सभी बैंकों के द्वारा साइबर सुरक्षा और upi इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में साथ में ही केवाईसी नियम के कई मामलों में फ्रॉड किया गया है, जिसको ध्यान में देते हुए आरबीआई ने इन बैंकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए भारी जुर्माना का आदेश दे दिया है|जो कि इन बैंकों के लिए बहुत ही घातक साबित हुआ है|

Google search

आरबीआई ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड पर 8.5 लाख रुपए पेटीएम पेमेंट बैंक पर 5.39 करोड रुपए और पुणे के अनासाहेब सहकारी बैंक पर 4 लाख और यूनियन बैंक आफ इंडिया पर एक करोड रुपए का जुर्माना लगाया है,जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी राशि हो जाती है| जो कि इन बैंकों को आरबीआई को जल्द से जल्द चुकानी होगी| अगर समय पर इन राशि को जमा नहीं करवाया गया तो इन बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ज्यादा होगी और तुरंत एक्शन लिया जाएगा| 

 

Tags rbi rbi action against bank reserve bank of india rbi bank of baroda rbi ban bank of baroda rbi action on hdfc bank bank of baroda rbi action rbi to bank of baroda rbi action against bank of baroda bank of baroda rbi has taken big action against hdfc bank rbi action against bank on customer complaint rbi action rbi ne bank kiya bank of baroda ko rbi bank rules rbi auction rbi action on transunion cibil
Share