राजस्थान के कोने-कोने में छुपी हुई है खेल प्रतिभाएं, बाड़मेर जिले की मूमल नहीं, अब 11 साल की रेणुका भी बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलती है,
11 वर्षीय रेणुका अपने खेल से सभी कोहैरान कर रही है, राजस्थान के आदिवासी जिले प्रतापगढ़ की रेणुका भी मूमल की तरह बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलती हैं।
रेणुका भी मूमल की तरह लंबे लंबे छक्के और चौके लगाती है और अपने खेल से सभी का मन मोह लेती है। बहुत ही शानदार क्रिकेट खेलती है, रेणुका का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। रेणुका प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद इलाके की पिपलिया पंचायत के रामेर तालाब गांव की हैं।
रेणुका क्रिकेट की जबरदस्त फैन है, रेणुका ने क्रिकेट को अपना फैशन बना रखा है और वह अपने खेल से लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है, रेणुका भी मुमल के परिवार की तरह गरीब परिवार से है और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही है।
रेणुका के माता-पिता गुजरात के अहमदाबाद में पिछले 10 वर्ष से मजदूरी का काम कर रहे हैं। रेणुका का परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझता रहता है। रेणुका गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ती हैं, रेणुका जिस स्कूल में पढ़ती है उस स्कूल में डेढ़ सौ से 200 बच्चे पढ़ते हैं।
उनमें से अधिकतर बच्चे क्रिकेट में रूचि रखते है और रेणुका के साथ खेलते हैं, उनके टीचर भी क्रिकेट खेलते हैं और रेणुका को छुट्टी होने के बाद प्रैक्टिस भी करवाते हैं।
रेणुका के परिवार के अनुसार गुजरात संतरामपुर में बाढ़ आने के कारण उनका परिवार 1980 में रामेर तालाब आ गया। रामेर तालाब में 200 मकान हैं, रामेर तालाब में आय का कोई साधन नहीं है इसलिए यहां के लोग गुजरात जाकर अपना घर चलाते हैं।
बाड़मेर की मूमल का वीडियो वायरल होने के बाद यहां के टीचर व अन्य लोगों ने रेणुका का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो में रेणुका का खेल देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं और अब वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं।