जब से एयर इंडिया कंपनी टाटा ग्रुप के हाथों में गई है तब से लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे है कि कर्मचारियों को हटाया जाएगा या नहीं तो आइए जानते हैं सभी सवालों के बारे में..
पिछले कुछ समय से एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया घाटे में चली आ रही है और अभी स्थिति यह हो गई है। कि इस कंपनी को बेचने तक की नौबत आ गई है। कर्ज बहुत ज्यादा हो जाने की वजह से कंपनी बेच दी गई है। अब इस कंपनी की कमान टाटा समूह (group) के हाथ में आ गई है । इस कंपनी को टाटा कंपनी ने 18 हजार करोड रुपए में एयर इंडिया कंपनी की बिड जीती है। लेकिन ऐसे में एक सवाल दिमाग में यह आता है। कि जो कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे हैं। उनकी नौकरी बची रहेगी या उनको निकाल दिया जाएगा। तो आइए बताते हैं आपको इस बारे में कर्मचारियों का क्या होगा।
नागर विमानन मंत्रालय के अध्यक्ष सचिव राजीव बंसल के अनुसार इस कंपनी में 12085 कर्मचारी कार्यरत है इनमें से जो कर्मचारी स्थाई रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी संख्या 8084 है और 4001 कर्मचारी किसी Contract पर काम कर रही हैं और इसके अलावा कुछ और कार्यरत लोग हैं। जिनकी संख्या 1434 है उन्होंने बताया है कि आने वाले 1 साल तक कर्मचारियों की छटनी नहीं होगी यानी आने वाले 1 साल में किसी निगम कर्मचारी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा। कर्मचारियों के हित में ही यह फैसला है उन्होंने बताया कि अगर 1 साल के बाद छटनी की जाती है। तो कर्मचारी को VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम) देना होगा जो अभी कार्य कर रहे हैं। उनके हितों का पूरा पूरा ध्यान रखा गया है और जो चीजें बताई जा रही है। उनमे किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और रिटायरमेंट के बाद जो मेडिकल सुविधाएं मिलती हैं वह भी मिलती रहेगी।
कुछ ऐसी शर्ते भी
एयर इंडिया के ब्रांड में 8 लोग हैं जो अभी किसी ओर को सौंप रहे है वह अभी 5 साल के लिए है और 5 साल के बाद भी इसे किसी विदेशी संस्था में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। गवर्नमेंट हाउसिंग खाली करने होंगे आपको साथ ही साथ यह भी बता देते हैं। कि सितंबर महीने के अंत में कंपनी के चेयरमैन को एक लेटर भेजकर यह बात कही गई थी कि जो भी कर्मचारी कार्यरत है। उनको 15 दिन के अंदर लिखित अंडरटेकिंग जमा करनी होगी और आसानी से घरों को खाली कर दें लेकिन 9 अगस्त की एक बैठक में तय किया गया कि एयर इंडिया कंपनी के विनिवेश के बाद 6 महीने तक कर्मचारी इन कॉलोनियों में रह सकते हैं या फिर तब तक रह सकेंगे जब तक यह property (सम्पति) किसी और को नहीं बेची जाए। इनमें से जो भी चीज पहले होगी उस पर अमल किया जाएगा इन कॉलोनियों में Air India के जो रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनको मकान जल्द से जल्द खाली करने के लिए कहा गया है लेकिन जो कार्यरत है उन्हें विनिवेश के बाद 6 माह तक रहने दिया जाएगा।
दोगुना किराया देना होगा इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी इस टाइम के अंतर्गत मकान खाली नहीं करेंगे। उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा और खाली न करने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। जो कि मार्केट में चल रहा है। उसका डबल होगा अगर देखा जाए तो दिल्ली और मुंबई जैसी जगहों पर जो कर्मचारी काम करते हैं उनसे 10 से 15 लाख रुपए तक चार्ज भी लिया जा सकता है।