Viral24-Logo
प्रिंसिपल के ट्रांसफर पर सभी बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, बच्चों को रोता देख खुद प्रिंसिपल भी भावुक हो गए, जाते-जाते बच्चों को कहां...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 2 | 2 years ago

प्रिंसिपल के ट्रांसफर पर सभी बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, बच्चों को रोता देख खुद प्रिंसिपल भी भावुक हो गए, जाते-जाते बच्चों को कहां...

Viral video:- बिहार में प्रिंसिपल को विदाई देते वक्त फुट-फुट कर रोए बच्चे, छ महीने में ही बदल दी थी स्कूल की काया- कलप

दोस्तों बिहार के मध्य स्कूल सोनपुरा के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह का ट्रांसफर होने के बाद विद्यालय में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में स्कूल के सभी टीचर और स्टूडेंट तो थे ही साथ में पास के स्कूल के टीचर लोग भी इस पार्टी में पहुंचे थे।

बिहार में सहरसा के स्कूल के प्रिंसिपल की फेयरवेल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वायरल इस वीडियो में स्कूल के सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर के ट्रांसफर पर भावुक होकर रोने लगे।

दोस्तों सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बच्चे अपने प्रिंसिपल के गले लग कर रोते दिखे, इस दौरान आसपास मौजूद सभी टीचर्स भी भावुक हो गए।

प्रिंसिपल के ट्रांसफर पर सभी बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, बच्चों को रोता देख खुद प्रिंसिपल की भावुक हो गए, जाते-जाते बच्चों को कहां...-image-62de3642ed127
image source- google search

फेयरवेल पार्टी का किया गया आयोजन
मध्यम स्कूल सोनपुर के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह का ट्रांसफर होने के बाद स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था इस पार्टी में सभी टीचर्स और स्कूल के सभी स्टूडेंट्स मौजूद थे, साथ ही में पास के स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल भी पार्टी को अटेंड करने पहुंचे।

6 महीने पहले हुआ था ट्रांसफर 
अपने इस अवधि के दौरान इन्होंने स्कूल की व्यवस्था को मजबूत किया और गवर्नमेंट की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ स्टूडेंट्स को दिलवाया। प्रिंसिपल की सारी जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ  यह  अभिभावक की तरह  स्टूडेंट्स का ख्याल रखते थे।

6 महीने की अवधि के दौरान राजीव कुमार सिंह का सभी टीचर और स्टूडेंट के साथ एक अनोखा रिश्ता बन गया था। बच्चों के साथ उनका जुड़ाव ऐसा था कि वह उन्हें प्रिंसिपल के तौर पर बहुत पसंद करते थे, इस वजह से जब इनका तबादला दूसरी जगह किया गया तो स्टूडेंट्स खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए और फूट-फूट कर रोने लगे।

सभी स्टूडेंट्स अपने प्रधानाध्यापक को स्कूल से जाने नहीं देना चाहते थे बच्चों को रोता देख प्रिंसिपल राजीव कुमार की आंखों में भी आंसू आ गए। आज के समय में ऐसे भावुक करने वाले शिक्षक और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता बहुत कम देखने को मिलता है।

Tags बिहार प्रिंसिपल विदाई वक्त फुट-फुट कर रोए बच्चे प्रिंसिपल के ट्रांसफर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह अनोखा रिश्ता तबादला स्टूडेंट्स फेयरवेल पार्टी
Share