यूपी:- वफादार “पिटबुल” बना खूंखार, 80 वर्षीय बुजुर्गं महिला (मालकिन) को नोच नोच के मा'र डाला फिर..
दोस्तों यूपी की राजधानी लखनऊ से एक अजीब घटना सामने आई है कैसरबाग इलाके में हिंसक हो चुके पिटबुल ने अपनी 80 साल की मालकिन को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया। 80 साल की इस महिला का नाम सुशीला त्रिपाठी है। लखनऊ में दिल दहला देने वाला यह किस्सा बहुत चर्चा में है। पिटबुल को सुशीला के बेटे अमित त्रिपाठी ने पाल रखा था। अमित ने कहा कि पता नहीं पिटबुल को ऐसा क्या हुआ कि उसने ऐसा किया।
ब्राउनी और सुशीला के बीच हो गई थी दोस्ती
अमित ने कहा पिटबुल हमेशा मां के बहुत गरीब रहा है, मां भी उसे बहुत प्यार करती थी।पिटबुल का नाम ब्राउनी है। अमित करीब 3 साल पहले ब्राउनी को घर लेकर आया था। आपको बता दें लोगों ने उसे कई बार इसे घर में न रखने की वार्निंग दी थी लेकिन फिर भी इसने पिटबुल को घर में ही रखा। बहुत समय से डॉग और सुशीला के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। पड़ोसियों ने कहा कि यह घटना सुबह 6:00 बजे की है जब सुशीला जी के चिल्लाने की आवाज आई तो हम लोग भाग कर वहां पहुंचे तो हमने देखा कि सुशीला जी बहुत घायल थी अफसोस तो यह है कि हम लोग उस वक्त कुछ नहीं कर पाए।
पिटबुल को भेजा स्वान सेंटर
अमित ने कहा कि अब पिटबुल की वजह से किसी और को परेशानी नहीं हो इसके लिए उसे स्वान केंद्र भेज दिया जाएगा। इसे जरहरा स्वान सेंटर भेजा जाएगा। आपको बता दें कई लोगों ने पिटबुल को घर रखने पर कई सवाल भी अमित से किए, लेकिन अमित ने पिटबुल को घर रखने का लाइसेंस दिखाया था। जिसे लखनऊ नगर निगम ने जारी किया था। अमित को इस हादसे की बाद समझ नहीं आया कि वह क्या करें उसने दोस्त की मदद से मां को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन बीच में ही मां की मौत हो चुकी थी, इसके बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चाएं हो रही है।