सूरत नगर पालिका के मनी कार्ड से अधिक लोगों का मन सुमन ट्रैवल टिकट में, बढ़ा लोगो का रुझान
दोस्तों 2018 में नगरपालिका कार्ड स्कीम लॉन्च की थी और अब तक केवल 88,000 कार्ड बने है, और अधिकतर कार्ड नगर पालिका स्टाफ ने ले लिए हैं।
सूरत नगर पालिका द्वारा शुरू की गई सुमन यात्रा टिकट
सूरत में नागरिकों को परिवहन सेवाएं आसानी से सुलभ कराने के लिए सूरत नगर पालिका ने सुमन यात्रा टिकट योजना की इस पर लोगों के अच्छे रिएक्शन दिख रहे हैं, पहले 4 दिनों में इस योजना का लाभ लगभग 1000 से अधिक लोगों ने उठाया था। इस योजना से रोजगार में भी वृद्धि हो रही है, सबसे ज्यादा लाभ यात्रियों और सेल्समैन को हो रहे हैं। आने वाले समय में इस योजना से जुड़े लाभों का अधिक इस्तेमाल होगा।
सूरत सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा लोगों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने 2018 में मनी कार्ड योजना लॉन्च की थी। इस कार्ड का यूज सिटी और बीआरटीएस बसों और अन्य यातायात साधनों पर यात्रा के दौरान लोगों को फायदा होगा। इस डिजिटल सर्विस मिनी कार्ड पर लोगों का बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिल रहा है। सूरत नगर निगम ने अभी तक लगभग 88,000 मनी कार्ड जारी कर दिए हैं लेकिन अधिकतर कार्ड नगर निगम के स्टाफ ने जारी किए। नगर पालिका द्वारा शुरू की गई यह स्कीम सिटी और बीआरटीएस बसों में बिना डॉक्यूमेंट के सफर के लिए पेश किया गया यह मनी कार्ड आम जनता के बीच लोकप्रिय नहीं हो रहा है, जबकि लोग नगर पालिका द्वारा सुमन यात्रा टिकट पर अपनी अधिक लोकप्रियता दिखा रहे हैं। सुमन यात्रा टिकट को लॉन्च हुए 4 दिन हुए हैं और 1 दिन में लगभग 4000 लोग टिकट ले रहे हैं। यह टिकट केवल 25 रूपए में सिटी और बीआरटीएस बसों में लोगों की सहूलियत के हिसाब से मिल रही है। सूरत के कई लोग सूरत के बाहर जॉब करते हैं उनके लिए और सेल्समैन के लिए यह टिकट बहुत फायदेमंद है, आने वाले दिनों में इस टिकट के मांग बढ़ने वाली है