टैक्सी ड्राइवर की सूचना देने के बाद मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा और बढ़ाई गई।
अगर देश के सबसे धनी व्यक्तियों का नाम लिया जाता है। तो उसमे मुकेश अंबानी का नाम सबसे उपर आता है। भारत के सबसे अमीर आदमी और मुंबई के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को काफी बढ़ा दिया गया है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस के पास एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया था और टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस को फोन कर बताया था।कि दो संदिग्ध लोग मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बारे में कुछ जानकारी मांग रहे थे और उनके पास एक बैग भी था। मुंबई पुलिस को यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। क्योकि इससे पहले भी अंबानी को चिठ्ठी के माध्यम से धमकी दी गयी थी। जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि सोमवार को कंट्रोल रूम में एक फोन आया। जिसमें टैक्सी ड्राइवर ने यह खबर दी जिसके बाद एंटीलिया के बाद बाहर फोर्स तैनात की गई। अभी मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है और जिन दो संदिग्ध लोगों के बारे में टेक्सी ड्राईवर ने बताया था।
उनकी तलाश जारी है। इसके अलावा आपको ये भी बता देते हैं कि इसी साल 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो लावारिस हालत में अंबानी के घर के पास मिली थी और पुलिस ने जांच के दौरान पाया। कि उसमें एक धमकी भरी चिट्ठी और जिलेटिन की छाडे और इसके साथ ही अंबानी के काफिले में शामिल एक गाड़ी की नंबर प्लेट भी मिली थी और इस मामले की जांच अभी चल रही है।