Viral24-Logo
मेरठ पुलिस का होटल पर छापा 26 से ज्यादा लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद सौंपा परिजनों को..-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.7K | 2 | 3 years ago

मेरठ पुलिस का होटल पर छापा 26 से ज्यादा लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद सौंपा परिजनों को..

पुलिस ने होटल में दबिश देकर 26 से ज्यादा लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया!

मेरठ की एक होटल में बुधवार को पुलिस ने कोई सूचना मिलने पर दबिश दी। तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने जब छापेमारी की तो अलग-अलग 13 कमरों से 13 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। तो पुलिस ने उन को हिरासत में ले लिया इसके अलावा होटल में जितने भी कमरे थे सब की तलाशी ली गई और होटल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। यह पूछताछ तब की गई जब होटल के रजिस्टर में जांच में पाया गया कि सिर्फ दो ही लोगों की एंट्री (Entry) है। लेकिन कमरे में 26 से ज्यादा लोग पाए गए तो पुलिस को शक हो गया। इस वजह से पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की और होटल के मालिक को भी गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया गया। लेकिन कुछ समय बाद सबको छोड़ दिया गया।

Image source - Google search

जब पुलिस ने होटल के एंट्री रजिस्टर में देखा तो एंट्री में सिर्फ दो ही लोगों का नाम था तो पुलिस ने होटल के manager को भी गिरफ्तार कर लिया उन सभी को पूछताछ करके कुछ समय बाद छोड़ दिया गया। यह मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। 

थाना अधिकारी और पल्लवपुरम पुलिस ने बुधवार रात रुड़की रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की यहां 26 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले 

Image source - Google search

इस पूरे काम को अंजाम देने में थानाधिकारी पल्लवपुरम सबसे आगे रहे और उनके नेतृत्व में पूरी टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। जब एंट्री रजिस्टर को देखा गया। तो उस रजिस्टर में सिर्फ दो ही लड़कों की एंट्री मिली और पूछताछ करने पर पता चला कि ये दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जबकि पूरी होटल की तलाशी ली गई तो 26 लड़के लड़कियां मिले। 

Image source - Google search

सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने के बाद सभी के घर वालों को फोन करके बुलाया और उनसे पूछताछ की थानाअधिकारी ने बताया कि नाबालिग होने की वजह से इन सभी को छोड़ दिया गया है। इन सभी से पूछताछ करके इनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर नाबालिक ना होते तो इन पर कुछ कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन जांच में पता चला कि यह नाबालिक है। तो उनके घर वालों से संपर्क करके सभी को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags मेरठ पुलिस का होटल पर छापा 26 से ज्यादा लोगों को लिया हिरासत में पूछताछ के बाद सौंपा परिजनों को छापा मारकर पकड़े 26 युवक युवती मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र
Share