Viral24-Logo
मलिक का बड़ा आरोप! कहां से आता है यह सब 70 हज़ार की शर्ट, 2 लाख के जूते पहनते हैं एनसीबी के ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 880 | 4 | 3 years ago

मलिक का बड़ा आरोप! कहां से आता है यह सब 70 हज़ार की शर्ट, 2 लाख के जूते पहनते हैं एनसीबी के ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े

मलिक का समीर वानखेड़े पर आरोप कहा 70 हजार की शर्ट और दो लाख के जूते पहनते हैं एनसीबी के इमानदार अधिकारी समीर वानखेडे

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि समीर वानखेड़े कुछ ज्यादा ही ईमानदार है। वह इतने ईमानदार हैं कि इस ईमानदारी की बदौलत वे 70 हजार की शर्ट पहनते हैं और 20 लाख की घड़ी पहनते हैं। दो लाख के जूते पहनते हैं और उनकी पेंट और बेल्ट भी बहुत ही महंगे होते हैं। कहा जाता है कि वह जिस शर्ट को एक बार पहन ले उसे दोबारा नहीं पहनते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के सारे अफसर इतने ईमानदार हो जाए तो देश की शक्ल ही बदल जाएगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने करोड़ों रुपए की वसूली की है और मुझे यह बात बोलने से रोकने के लिए इस मामले को अदालत में उठाया जा रहा है। मैं अपने विरोधियों को यह बता देना चाहता हूं कि देश में हर नागरिक को असहमति और आलोचना जताने का अधिकार है। 

मलिक का बड़ा आरोप! कहां से आता है यह सब 70 हज़ार की शर्ट, 2 लाख के जूते पहनते हैं एनसीबी के ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े-image-61853b8a7d257
Image source - Google search

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान मामले में सेम डिसूजा सामने आ चुका है और वह खुद यह बात कह रहा है। कि 25 करोड़ रुपए की डील थी और वह 18 करोड़ में सेटल हुई थी। जिसमें से समीर वानखेड़े को 8 करोड़ मिलने थे। मलिक ने कहा कि हमने पहले दिन से ही किरण गोसावी, मनीष भानुशाली, फ्लेचर प्लेट पर सवाल उठाए थे और उन्होंने यह भी कहा कि समीर वानखेडे ने एनसीबी में आकर वसूली के लिए अपनी खुद की एक आर्मी तैयार कर ली है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया है। कि समीर वानखेड़े ने श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण को भी फर्जी मामले में बुलाया था। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी चार्जशीट फाइल नहीं बनी आखिर यह क्यों? 

मलिक का बड़ा आरोप! कहां से आता है यह सब 70 हज़ार की शर्ट, 2 लाख के जूते पहनते हैं एनसीबी के ईमानदार अधिकारी समीर वानखेड़े-image-61853b8a7d257
Image source - Google search

उन्होंने कहा कि इस मामले के जरिए समीर ने कई करोड़ की वसूली कर ली है और यह वसूली दुबई तथा मालदीव में हुई है। समीर वानखेडे दुबई नहीं गया लेकिन उनकी बहन मालदीव गई है। मालदीव जाने का खर्चा ही 30 से 35 लाख रुपए तक आता है नवाब मलिक ने कहा कि मैं अभी तक मालदीव नहीं गया और इनकी बहन पूरे परिवार के साथ मालदीव गई थी। तो क्या उनको एनएसीबी ने मालदीव ट्रिप पर भेजा था? क्या इसका खर्चा एनसीपी ने उठाया था?

Tags मलिक का समीर वानखेड़े पर आरोप कहा 70 हजार की शर्ट दो लाख के जूते पहनते हैं एनसीबी के इमानदार अधिकारी समीर वानखेडे कहां से आता है यह सब 70 हज़ार की शर्ट 2 लाख के जूते
Share