चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जीत के बाद से ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सहवाग ने माही की काफी तारीफें की। कहां IPL में इनकी टक्कर का कोई दूजा नहीं।
CSK V/S MI: चेन्नई सुपर किंग्स को मिली जीत का श्रेय भले ही ड्वेन ब्रावो और ऋतुराज गायकवाड को जाता हो परंतु चेन्नई सुपर किंग्स के मैच की तस्वीर बदलने का श्रेय सीएसके के कप्तान माही को जाता है। आपको बता दें लगातार जीत की ओर आगे बढ़ रही मुंबई इंडियंस का शुरुआती दौर तेजी से रन बटोर रहे क्विंटन डी कॉक के विरुद्ध एम एस धोनी का डीआरएस कदम सही साबित हुआ। और यह कदम मुकाबले का सबसे बड़ा बदलाव पॉइंट भी रहा। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग माही के दिमाग और इस रणनीति को देखकर उनके दिमाग के फैन हो गए। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने कहां की IPL में CSK के कप्तान जैसा दिमाग किसी के पास नहीं है। जो किसी भी परिस्थिति में रणनीति बनाने में सक्षम है।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा। माही की कप्तानी काफी दिलचस्प थी। इसमें कोई शक नहीं कि वह गेम खेलने से पहले प्लानिंग नहीं करते हैं। साथ ही साथ कहा कि माही फील्ड में उतरते वक्त ही चीजों को काफी अच्छे से देख लेते हैं और फिर अपने हिसाब से उन्हें परख लेते हैं। माही की खास बात यह है कि वे सामने वाली टीम को देखकर उन पर अपनी बोलिंग अटैक करते हैं। एम एस धोनी अपनी टीम को इस तरीके से सेट करते हैं। कि अगर एक खिलाड़ी बल्लेबाज पेसर के खिलाफ आसानी से रन बटोर रहा है तो वहां पर स्पिनर को सेट करते हैं। यह सुंदर नजारा उस वक्त देखने को मिला जब ड्वेन ब्रावो के लिए मैदान सेट कर रहे थे। जिनमें से चार खिलाड़ी 1 रन रोकने और विकेट की संभावना बनाने के लिए सर्कल के अंदर और इसी प्रकार महेंद्र सिंह धोनी ने ईशान किशन का विकेट लिया।
इन सब पर टिप्पणी करते हुए भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहां कि महेंद्र सिंह धोनी के पास सबसे सर्प दिमाग है। परंतु आपको बता दें माही की टीम के गेंदबाज भी सेट की गई फील्डिंग के अनुसार ही गेंदबाजी करते हैं। इतना सब कहते हुए सहवाग ने कहा कि इस IPL 2021 लीग में किसी के पास सबसे तेज दिमाग है तो वह है केवल महेंद्र सिंह धोनी। किरॉन पोलार्ड के विकेट को सहवाग ने मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया है। सहवाग बताते हैं कि ये बात सब जानते है। कि अगर पोलार्ड के सामने किसी स्पिनर को लाया जाए तो वे बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेलेंगे। आपको बता दें माही मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।