जो लोग छोटे कद को लेकर बनाते थे मजाक, वही लोग आज ठोकते हैं तालियां! जानिए ऐसा क्या हुआ।
मन में सच्ची लगन और उत्सव हो तो कुछ भी संभव हो सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने बलबूते पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करके दिखाते हैं। उन्हीं जाबाजों में एक है हरविंदर कौर। यह पंजाब के जालंधर कोर्ट की एडवोकेट वकील हैं। यह है रूबी नाम से भी जानी जाती है। उन्होंने अपने रास्ते में आई हर कठिनाई का सामना करके यह मुकाम हासिल किया है।
हरविंदर की उम्र 24 साल है। इनकी हाइट 3 फीट 11 इंच है। हरविंदर का लोग अक्सर उनकी छोटी हाइट के चलते काफी मजाक बनाते थे। लेकिन इन अड़चनों को उन्होंने अपने रास्ते में बाधा बनने नहीं दिया और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
हरविंदर देश की सबसे छोटे कद वाली एडवोकेट है। आज है लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़तीं है। हरविंदर ने अपने काम से उनका मजाक बनाने वाले हर एक व्यक्ति को तमाचा मारा है।
सपना एयर होस्टेस बनने का
खबरों की मानें तो हरविंदर कौर एयर होस्टेस बनना चाहती थी लेकिन कम हाइट के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। हरविंदर ने हॉकी खेलने की ठानी तो उनकी हाइट उनके सपनों के बीच आ गई और उनका यह सपना भी पूरा नहीं हो पाया। हरविंदर ने अपनी हाइट के चलते कई डॉक्टरों को भी दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
हरविंदर ने अपनी हाइट बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए योग का सहारा भी लिया लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला। लोग जब बहुत ज्यादा मजाक बनाने लगे तो इन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। अपने मजाक के चलते उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।
हरविंदर को अपना एयर होस्टेस का सपना तो छोड़ना पड़ा लेकिन आगे बढ़ने के लिए उन्होंने खुद को मजबूत बना लिया था। 12वीं क्लास के बाद इन्होंने लॉ की पढ़ाई शुरू कर दी और अपनी पढ़ाई पूरी करके यह एक एडवोकेट बन गई। हरविंदर एक बड़ी जज बनना चाहती है।
कोर्ट में भी उड़ा मजाक
रूबी जालंधर कोर्ट में एडवोकेट है। जहां तक पहुंचने के लिए इन्होने बहुत मेहनत की थी। लोग इनका मजाक बनाने से कभी पीछे नहीं हटते थे। कोर्ट रूम के रीडर एक बार कार की बच्ची को बिक्री का ड्रेस बनाकर यहां क्यों लाए हो। बाद में रीडर को पता चला कि यह एडवोकेट है।
हरविंदर के पिता शमशेर सिंह फिल्लौर ट्रैफिक पुलिस में एएसआई और मां सुखदीप कौर एक हाउसवाइफ है। हरविंदर मोटिवेशनल स्पीकर भी है। सोशल मीडिया पर भी इनकी बहुत फैन फॉलोइंग है।