Viral24-Logo
कोयले की कमी के चलते यूपी (UP) में लगातार बिजली कटौती को लेकर जनता में आक्रोश...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.5K | 10 | 3 years ago

कोयले की कमी के चलते यूपी (UP) में लगातार बिजली कटौती को लेकर जनता में आक्रोश...

यूपी (उत्तर प्रदेस) में बिजली संकट ये है बड़ी वजह जनता मे आक्रोस...

पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में बिजली की कटौती बढ़ा दी गई है। क्योंकि बिजली कोयले से बनाई जा रही है और इस समय कोयले की कमी आ गई है। उत्तर प्रदेश में बिजली की आवश्यकता 17000 मेगावाट है। परंतु इस समय में 15000 मेगावाट के लगभग बिजली सप्लाई (supply) की जा रही है। कोयले की कमी होने के कारण 3000 मेगा वाट बिजली इस समय उत्पन्न की जा रही है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश में 1000 से 1500 मेगावाट तक की बिजली कटौती की जा रही है। इसका मुख्य कारण कोयले की कमी मानी जा रही है।

कोयले की कमी के चलते यूपी (UP) में लगातार बिजली कटौती को लेकर जनता में आक्रोश...-image-61630870c5813
Image source - Google search

उत्तर प्रदेश में बिजली की कटौती एक मुख्य संकट बन गया है और इसका कारण कोयले की कमी है। कोयले की कमी होने के कारण जो 2000 मेगा वाट की इकाइयां थी उन्हें बंद करना पड़ा और इसी वजह से उत्तर प्रदेश में बिजली की कटौती की जा रही है। वहां के उर्जा मंत्री का कहना है कि हम पूरी तरह से केंद्र पर निर्भर है और उन्होंने इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से मना किया है। उत्तर प्रदेश में इस समय में 17000 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है लेकिन उन्हें 15000 मेगावाट की बिजली दी जा रही है। ऐसे में उर्जा मंत्री यह भी कह रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना है कि हम इस समस्या का समाधान केंद्र से बातचीत करके कर रहे हैं। क्योंकि हम पूरी तरह केंद्र पर ही आश्रित (Depend) है और उनका यह भी कहना है कि राज्य सरकार (state Goverment) पूरी तरह केंद्र सरकार (Central Goverment) पर निर्भर करती है। उन्होंने यह ट्वीट कर बताया है कि बिजली की कटौती हो रही है उसका मुख्य कारण है। कोयले की कमी लेकिन उन्होंने साथ ही यह दिलासा दिया है कि जल्द ही इस समस्या (problem) को दूर किया जाएगा और उनका भी कहना गलत नहीं है। अगर देखा जाए तो कोयले के लिए यूपी सरकार पूरी तरह केंद्र सरकार पर ही निर्भर है। 

जनता बिजली कटौती को लेकर गुस्से में 

कोयले की कमी के चलते यूपी (UP) में लगातार बिजली कटौती को लेकर जनता में आक्रोश...-image-61630870c5813
Image source - Google search

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से इस मुद्दे के लिए बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ज्यादा कुछ बोलने से इंकार कर दिया उत्तर प्रदेश की जनता बिजली कटौती की वजह से बहुत ही गुस्से में है। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से बैठक कर रहे हैं जनता का कहना है। कि आगे त्योहारों का समय आ रहा है। तो इस वजह से रात्रि में बिजली कटौती की वजह से जनता में भारी आक्रोश है। जनता का कहना है कि बिजली कटौती रात में करने की वजह दिन में की जाएगी।

Tags कोयले की कमी के चलते यूपी (UP) में लगातार बिजली कटौती को लेकर जनता में आक्रोश केंद्र के साथ चल रहीं बैठकें यूपी (उत्तर प्रदेस) में बिजली संकट ये है बड़ी वजह जनता मे आक्रोस
Share