Viral24-Logo
जन्म से ही इन दोनों बहनों की सिर आपस में जुड़े हुए, 12वीं में अच्छे अंको से पास हुई, बनना चाहती है सीए..-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 659 | 0 | 2 years ago

जन्म से ही इन दोनों बहनों की सिर आपस में जुड़े हुए, 12वीं में अच्छे अंको से पास हुई, बनना चाहती है सीए..

दोनों बहिने बचपन से ही एक-दूसरे सिर से जुड़ी हुई हैं, 12वीं में फर्स्ट क्लास पास हुईं, बनना चाहती हैं CA

दोस्तों तेलंगाना स्टेट बोर्ड आफ इंटरमीडिएट एजुकेशन में इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए परिणाम जारी हो चुके हैं जिसमें हैदराबाद की रहने वाली दो दिव्यांग बहने वीणाऔर वाणी अच्छी नंबरों से पास हुई और लोगों के सामने एक मिसाल खड़ी कर दी। दोनों बहनों के साथ जन्म से ही एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। जीवन में परेशानियों के बाद भी इन्होंने निराशा का भाव अपने मन में नहीं आने दिया और लगातार आगे बढ़ती रही।

जन्म से ही इन दोनों बहनों की सिर आपस में जुड़े हुए, 12वीं में अच्छे अंको से पास हुई, बनना चाहती है सीए..-image-62c689bc6a236
image source- twitter

दोनों साधारण बच्चों की तरह नहीं है। वीणा और वाणी ने अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाया और आज इस मुकाम तक पहुंची। दोनों बहने पढ़ाई जारी रखेंगी और आगे चलकर सीए बनना चाहती है। दोनों ने अपने जीवन में आने वाली है परेशानी के लिए खुद को तैयार किया है।

तेलंगाना की आदिवासी एवं महिला बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर ने इन टैलेंटेड बहनों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। दोनों ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इनकी कहानी से लोगों को सीख मिल रही है।

Tags तेलंगाना दिव्यांग बहने वीणा और वाणी आदिवासी महिला बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर viral24
Share