Viral24-Logo
जंगली जानवरों के बीच 4 दिन तक भटकती रही बच्ची, जीवित लौट आई ढाई साल की बच्ची! लोगों ने कहा करिश्मा-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 618 | 0 | 2 years ago

जंगली जानवरों के बीच 4 दिन तक भटकती रही बच्ची, जीवित लौट आई ढाई साल की बच्ची! लोगों ने कहा करिश्मा

एक जंगली जानवरों से भरे जंगल में 2 साल की बच्ची फस गई, चौंकाने वाली बात तो यह है कि बच्ची को एक भी खरोच नहीं आई

जिस बंदे पर भगवान का हाथ होता है उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है यह कहावत हकीकत में सच बन गई है। आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी सुनाने वाले हैं यह कहानी है कर्नाटक के बेलगावी जिले की रहने वाली 2 साल की छोटी बच्ची की है। छोटी बच्ची एक जंगल में फस गई। आपको तो पता ही है कि जंगल में भूखे प्यासे जंगली जानवर रहते हैं , बहुत दिनों से यह बच्ची जंगल में भूखी प्यासी भटक रही थी।

यह बच्ची बेलगाम जिले के खानापुर के चपोली जंगल में फस गई। रिपोर्टर अदिति इतने कर ने कहा यह बच्ची 4 दिनों से जंगल में भूखी प्यासी भटक रही थी। यह जंगल तेंदुआ, बाघ, भालू और कीड़े मकोड़े,बिच्छू, जहरीले सांप आदि से भरा भरा पड़ा है। भगवान जाने यह इतने दिनों तक इन जंगली जानवरों से कैसे बची रही।

बच्ची के शरीर पर एक भी चोट का निशान नहीं

जंगली जानवरों के बीच 4 दिन तक भटकती रही बच्ची, जीवित लौट आई ढाई साल की बच्ची! लोगों ने कहा करिश्मा-image-627c749fdda8c
Image source - Google search

अदिति ने बताया कि यह बच्ची बहुत दिनों से भूखी थी जिसकी वजह से यह बेहोश हो गई लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस जंगल में भी बच्ची को एक खरोच तक नहीं आई पर मच्छरों के काटने के निशान है लेकिन बच्ची पूरी तरह से सही सलामत है।

पुलिस और गांव वालों ने मिलकर ढूंढा

बच्ची के पिता 16 अप्रैल को चापोली जंगल में स्थित चीरे खानी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां फंक्शन में पहुंचे थे बच्ची के माता-पिता घर के अंदर थे लेकिन यह खेलते खेलते जंगल में पहुंच गई थोड़ी देर के बाद जब बच्चे घर पर नहीं दिखी तो माता-पिता परेशान हो गए उसे सब जगह ढूंढा लेकिन नहीं मिली, बच्ची के खो जाने की खबर पूरे गांव में फैल गई। लगभग 4 दिनों तक पुलिस और गांव वालों ने बच्ची को ढूंढा लेकिन नहीं मिली गांव वाले तो आज छोड़ चुके थे लेकिन एक युवा दल बच्ची को अभी भी जंगल में ढूंढ रहा था इन्होंने जंगल का हर एक कोना ढूंढना शुरू किया और आखिर में घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर झाड़ियों में बच्ची बेहोश पड़ी मिली।

सभी यह जानना चाहते हैं कि इतने खतरनाक जंगल में भी बच्ची जिंदा कैसे बच गई।

आपको बता दें कि एक दशक पहले इंडियन एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर इसी जंगल में क्रैश हुआ था और एक ऑफिसर जंगल में बेहोश हो गया और दूसरा ऑफिसर अपने ऑफिसर को ढूंढने के लिए मदद के लिए चल पड़ा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है जंगली जानवरों ने उन्हें मार दिया। इस जंगल के जानवर बाघ, हाथी, तेंदुए, भालू ने पास के गांव में घुसकर बहुत हड़कंप मचाया और एक महिला को भी मार दिया।

Tags Jungali janvaron ke bich 4 din tak bhatkati Rahi bacchi jivit loti 2.5 sal ki bacchi Ishwar ki kripa Ishwar kripa Bahadur Aditi बहादुर अदिति The New Indian Express ज़िला बेलगावी के खानापुर चोपोली जंगल 2.5 साल की बच्ची अदिति इतगेकर
Share