चमरेर के जंगल में एक Operation के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के JCO समेत 5 जवान शहीद हो गए।
सूत्रों के जरिए पता चला है कि जम्मू कश्मीर में चमरेर के जंगल में भारतीय सेना के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें सेना के JCO समेत पांच जवान शहीद हो गए और जंगल में चार आतंकवादी छिपे होने की खबर है। कहीं से सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना ने चमरेर के जंगल में एक Operation शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में JCO समेत 5 जवान बुरी तरह घायल हो गए उन्हें अस्पताल भी पहुंचाया गया लेकिन वह बच नहीं सके और शहीद हो गए।
एजेंसियों के माध्यम से इन आतंकियों का पता चला था। तो जवानों ने यहां पर खोजबीन अभियान शुरू किया। आज सुबह से ही आतंकवादियों और भारतीय सेना के जवानों के बीच गो'लीबारी हो रही थी। जिसके दौरान भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। सेना ने भी इस चीज की पुष्टि कर दी है। सेना के अधिकारियों से पता चला है। कि यह आतंकवादी LOC पार करके चमरेर के जंगल में पहुंचे थे लेकिन अब जंगल को पूरी तरह से जवानों ने घेर लिया है और यहां तीन से चार आतंकी छिपे होने की खबर है।
जहां पर यह 5 जवान शहीद हुए हैं। उस से लगभग 2 किलोमीटर दूर पूंछ इलाके में भी सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में भी सेना का एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर रखा है और इस ऑपरेशन में एक आतंकी बांदीपोरा और एक आतंकी अनंतनाग में ढेर कर दिए गए हैं। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी का नाम इम्तियाज बताया जा रहा है जो कि लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखने वाला बताया जा रहा है।
जवानों के शहीद होते ही राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी के गौरव वल्लभ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है। कि 370 हटाने के बाद वहां पर कौनसा विकास हुआ है। वहां पर पहले भी बेरोजगारी थी और अब भी बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जितने भी काम करती है। वह अपने हित के लिए करती है। आज कश्मीर में जो भी कुछ हो रहा है उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। उनका यह भी कहना है। कि केंद्र सरकार ने कश्मीर के लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। कांग्रेस से के इस सवाल पर जब कश्मीर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने जवाब देते हुए कहा। कि किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। आज पूंछ में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया। जिसमें जवान शहीद हो गए और सेना ने पूंछ में नाकाबंदी कर दी है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों और आतंकवादियों को खत्म किया जाएगा।