Viral24-Logo
जानिए कौन है? सिहाब चोतुर, क्यों जा रहे है, पैदल केरला से मक्का?-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 2K | 3 | 2 years ago

जानिए कौन है? सिहाब चोतुर, क्यों जा रहे है, पैदल केरला से मक्का?

सिहाब का जन्म 1993 में केरला में हुआ, अब 2022 के मुताबिक वह 29 साल के हो चुके हैं,

आप और हम जानते हैं कि केरला हिंदुस्तान का एक बड़ा राज्य है, जहां शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है और वहां शिक्षा के उच्च साधन है, सिहाब भाई की मां का नाम जैनब है, उनकी शादी हो चुकी है और उनकी बेगम का नाम शबाना है, सिहाब चोतुर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और इसकी वजह यह है कि हर मुसलमान का सपना होता है कि वह एक ना एक दिन हज पर जरूर जाए, इसी सपने को पूरा करने के लिए सिहाब चोतुर केरला से मक्का हज के लिए पैदल निकले हैं और बात करें उनके सफर की तो उनको 8640 किलोमीटर पैदल चलना होगा।

जानिए कौन है? सिहाब चोतुर, क्यों जा रहे है, पैदल केरला से मक्का?-image-634e5576cec64
image source-google search

सिहाब चोतुर ने 2 जून 2022 को पैदल चलने की शुरुआत की और फरवरी 2023 को मक्का में हज के लिए पहुंचेंगे, अपने सपने को पूरा करेंगे, वह हर दिन 25 किलोमीटर का सफर तय करते हैं, अब बात करें की वह कहां से होकर मक्का पहुंचेंगे, सिहाब चोतुर केरला से राजस्थान होते हुए पाकिस्तान बॉर्डर पार करेंगे, पाकिस्तान बॉर्डर को पार करने के बाद ईरान, इराक, कुवैत और सऊदी अरबिया से होते हुए मक्का पहुंचेंगे।

अब बात करे की सिहाब चोतुर कहा तक पहुंच चुके है तो वह अब पाकिस्तान बॉर्डर पार कर चुके है और सिहाब चोतुर भारत के पहले ऐसे शख्स है, जो हज के लिए पैदल जा रहे है, सिहाब भाई जहां से भी गुजर रहे है, वहा के लोग उनकी बात ही आदर समान से कर रहे है और सही सलामत मक्का पहुंचने की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। सिहाब भाई अपने छोटे बैग के साथ अपना सफर तय कर रहे हैं, मीडिया न्यूज़ रिपोर्टर वाले उनकी पब्लिसिटी कर रहे हैं। सिहाब भाई को किसी कारणवश सरकार ने पासपोर्ट वीजा देने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और उनका सपना टूटने की कगार पर था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी थी और आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि वह अपने सपने को पूरा करने जा रहे हैं।

सिहाब भाई सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं, इन्हें भारत का हर इंसान जानने लगा है और इन्होंने पूरी दुनिया में एक नई मिसाल कायम की है, इनको सभी लोगों का प्यार और दुआएं मिली हैं, जिससे इनका हौसला बुलंद होता गया और अपने सपने को पूरा करने की इच्छा और भी जागरूक हुई, सिहाब भाई जहां से गुजरते हैं वहां के लोग और पुलिस इनके साथ साथ चलते हैं। 

जहां से भी सिहाब भाई गुजर रहे हैं वहां के लोग चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम सभी इनको बहुत ही प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं, सभी इनकी पैदल चलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, सिहाब भाई अपनी लाइव लोकेशन सोशल मीडिया पर डालते रहते है, यह जगह-जगह रुककर सभी को दिन की बाते बताते है, सभी लोग इनको अपने घर दावत पर बुलाते हैं और इनकी अच्छी खातिरदारी और मेहमान नवाजी करते हैं।

 

Tags shihab chiturr haj makkah police publicity social media wagah border viral news public
Share