इंतजार का जबरदस्त फायदा: भारत की आईटी कंपनी फ्रेशवर्क्स ने बदली किस्मत 6 लाख रुपए के बन गए 216 करोड, 9 साल में मालामाल।
जानकारी के अनुसार भारत की आईटी कंपनी ने बदली किस्मत। आपको बता दें IT सेक्टर की कंपनी फ्रेशवर्क्स की USA के नैस्डेक शेयर बाजार (Nasdaq stock exchange) में लिस्टेड(सूचीबद्ध)हुई और इसी के साथ USA के मार्केट में सूचीकरण होने वाली पहली भारतीय सॉफ्टवेयर(software) एज ए सर्विस (सास) कंपनी बन चुकी है।
जानकारी के मुताबिक इस कंपनी में लगभग 500+ वर्कर काम करते हैं। जो कि वर्तमान में सभी कर्मचारी करोड़पति बन चुके हैं। आपको बता दें भारत की इस आईटी कंपनी ने सबसे पहले फ्रेशवर्क्स सूचीकरण से पहले IPO(सार्वजनिक प्रस्ताव अथवा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) को लॉन्च किया था।
आपको बता दें IPO में जिन investors (निवेशको) ने दांव खेला, आज उनको शेयर बाजार में सूचीकरण(listing) के साथ ही जबरदस्त फायदा हुआ है।
भारत के आईटी कंपनी फ्रेशवर्क्स की शानदार शुरुआत के कारण भारत कि इस IT कंपनी के 500+ कर्मचारी आज करोड़पति बन चुके हैं। दोस्तों इसमें खास बात तो यह है कि जिनमें से 70 की उम्र तो 30 साल से भी कम है। टेक फ्रॉम के शेयर बुधवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में 47.55 डॉलर पर बंद हो गए। जिसे यह मार्केट कैपिटल 13 बिलियन डॉलर चला गया।
वर्ष 2010 में हुई शुरुआत
आपको बता दें भारत की इस आईटी कंपनी फ्रेशवर्क्स की स्थापना 2010 में गिरीश मातृभूमि और शान कृष्णासामी द्वारा चेन्नई में हुई थी। दोस्तों इसमें खास बात तो यह है कि फ्रेशवर्क्स के वैश्विक स्तर पर 4,300 कर्मचारी मौजूद है और जिनमें 76 प्रतिशत वर्कर्स के पास कंपनी में शेयर हैं। हालांकि इस कंपनी ने सिलिकॉन वैली का रुख भी किया और कंपनी के पास पर्याप्त कार्य क्षमता है।
9 साल में मालामाल: 6 लाख के बन गए 216 करोड़, इंतजार का मिला जबरदस्त फायदा
भारत की आईटी सेक्टर कंपनी फ्रेशवर्क्स ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के द्वारा USA में 91.2 करोड़ डॉलर जुटाने का टारगेट रखा। SEC(सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन अथवा अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग)
को रिपोर्ट भेजी जिसमें फ्रेशवर्क्स आईटी कंपनी ने बताया कि उसकी प्लानिंग 2.85 करोड़ कैटेगरी ए सामान्य शेयरों के ऑफर मैक्सिमम 32 डॉलर प्रति शेयर(स्टॉक) के मूल्य पर करने की है।