'मजा नहीं आ रहा' लिखकर शख्स ने दे दिया इस्तीफा, वायरल हो रहा नौकरी छोड़ने का मजेदार लेटर
उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर आए दिन अमेजिंग पोस्ट शेयर करते रहते हैं हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में राजेश नाम के व्यक्ति द्वारा इस्तीफा दिया जा रहा है।
आजकल के व्यक्ति पैसे कमाने से ज्यादा अपनी नौकरी से संतुष्टि मिले इस पर ज्यादा ध्यान देते हैं यानी अपनी जॉब से उन्हें तसल्ली और शांति मिले। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जॉब के चलते इतने परेशान हो जाते हैं कि तनाव में चले जाते हैं। बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अपनी जॉब छोड़ने की हिम्मत रखते हैं, बिना जॉब के आजकल जीवन यापन करना बहुत मुश्किल है। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसने नौकरी की टेंशन को सहा नहीं बल्कि यह कहकर रेजिग्नेशन लेटर दिया कि मुझे मजा नहीं आ रहा ।
उद्योगपति हर्ष गोयंका सोशल मीडिया पर आए दिन अजब गजब की पोस्ट शेयर करते रहते इनके पोस्ट इतने अच्छे होते हैं कि बहुत जल्दी वायरल हो जाते। हाल ही में एक तस्वीर शेयर की जिसमें राजेश नाम का व्यक्ति अपने ऑफिस में इस्तीफा दे रहा है। अक्सर लोग ऑफिस में मेल या फिर लिखित तौर पर तरीके से रेजिग्नेशन देते हैं लेकिन जो तस्वीर हर्ष ने पोस्ट की है उसमें यह व्यक्ति सीधे तरीके से नहीं बल्कि साफ शब्दों में कह रहा है कि मैं रिजाइन दे रहा हूं क्योंकि मुझे मजा नहीं आ रहा।
मजेदार फोटो हो रही वायरल
बिल्कुल सच्ची घटना है यह
This letter is short but very deep. A serious problem that we all need to solve… pic.twitter.com/B35ig45Hhs
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 19, 2022
हर्ष द्वारा की गई इस फोटो को अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं बहुत से लोगों ने इस पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि यह रेजिग्नेशन लेटर दे रहा है या किसी ने मजाक किया है? एक दिनेश जोशी नाम के यूजर ने लिखा-सर आपकी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी है.. मजा आया। यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए हर्ष ने लिखा-अरे वाह तुमने तो मुझे पकड़ लिया। इस कमेंट को देखकर ऐसा ही लगता है कि यह घटना सही नहीं है लेकिन इस पर खुद हर्ष ने पोस्ट कर लिखा-“ये लेटर छोटा है मगर इसका मतलब गहरा है. ये एक जटिल समस्या है जिसे हम सबको सुलझाना ही पड़ेगा.”। इस पोस्ट के जरिए हर्ष कंपनी के मालिक और काम कर रहे कर्मचारियों को सीख देना चाह रहे हैं।